Oppo का बजट सेक्शन का स्मार्टफोन A18 आया बाजारों में, बेहतरीन प्रोसेसर के साथ :-

हालही में oppo ने बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन oppo A18 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कई विशेषताएं मौजूद है । इस बजट स्मार्टफोन के बारे में अभी जानकारियां नीचे दी गई है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से oppo A18 के बारे में जानेंगे oppo A18 specifications ,oppo A18 camera, processor, storage, other Specifications, oppo A18 price.

Oppo

Oppo A18 specification Details : –

इसकी डिस्प्ले की बात करे तो इसमें यूजर्स को 720 nits peek ब्राइटनेस और साथ ही रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज मिल रहा है। oppo A18 यूजर को 6.56 इंच की बारी एचडी+ डिस्प्ले मिल रही है। इसके साथ ही इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए वाटरड्रॉप नोच स्क्रीन दी गई है, नीचे की ओर से इसमें मोटी चीन दी गई है। इसमें पीछे की ओर बैक पैनल में पील शेप का कैमरा डिजाइन दिया गया है ।

Oppo A18 camera Details: –

Oppo A18 में प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल ओर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का भी कैमरा उपस्थित है ।

Oppo A18 processor Details: –

Oppo A18 में मीडियाटेक हेलियो G 85 प्रोसेसर मौजूद है । जो की बजट फोन के नजरिया से एक बढ़िया प्रोसेसर है । इस प्रोसेसर के साथ आप अपने काम आसानी से कर सकते हैं।

Oppo A18 storage Details: –

Oppo A18 स्मार्टफोन में 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल जाता है । यूजर्स इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से और भी bdha सकेंगे। साथ ही साथ स्टोरेज का यूज करके इस स्मार्टफोन के RAM को भी बढ़ाया जा सकता है ।

Other specifications Details: –

इसके अतिरिक्त भी इसमें कई और फीचर्स भी है , जैसे इस फोन में पावर बटन में इंट्रीग्रएट किया हुआ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है । साथ ही ये फोन लेटेस्ट android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट कलर्स 13.1 के साथ आता है , जो की यूजर्स को भी एक बेहतरीन अनुभव देता है। oppo A18 स्मार्टफोन में 5000 MAH ki लंबी बैटरी है । वही इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर 4 G , WiFi, 5.3 ब्लूटूथ ,GPS और USB type C पोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध है । इसका भार लगभग 188 ग्राम है , वही इस स्मार्टफोन का साइज़ 163.74 mm × 75.03mm × 8.16 mm है। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के मदद से 1 TB Tak बढ़ाया जा सकता है ।

Oppo A18 price Details: –

 

भारत में ये फोन अभी लॉन्च नही हुआ है और इसकी सटीक कीमत अभी नहीं बताई जा सकती है । परंतु इसकी अनुमानित कीमत 15,999 बताई जा रही है । ये स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज बैरियर में नीला और काला रंग में भारत में उपलब्ध कराया जाएगा । oppo A18 स्मार्टफोन को आप अपने नजदीकी oppo store या ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे flipkart , Amazon आदि अन्य प्लेटफार्म द्वारा प्राप्त कर सकते है । ये एक बजट सेक्शन का बढ़िया फोन है ।

आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.studyexam399.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Loan Apply  Tech Knowledge 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top