Paytm HDFC Credit Card Kaise Banaya – पेटीएम एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं जानिए पूरा प्रोसेस घर बैठे

Paytm HDFC Credit Card Kaise Banaya : नमस्कार दोस्तों स्वागत है. हमारे वेबसाइट में आज की पोस्ट में बात करेंगे paytm hdfc credit card kaise banaye आज के समय के कार्ड के माध्यम से आप कोई भी चीज ऑनलाइन खरीद सकते हैं इसके अलावा अगर आपको कोई भी बिल का भुगतान करना है. तो पैसे अगर आपके पास नहीं है. तो भी आप बिल का भुगतान आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. इसलिए क्रेडिट कार्ड आज के तारीख में हर एक व्यक्ति बनाने के बारे में सोचता है……

Paytm HDFC Credit Card : ऐसे मैं पेटीएम का इस्तेमाल हम सभी लोग करते हैं ऐसे एटीएम और एचडीएफसी बैंक ने मिलकर  paytm hdfc credit card लॉन्च किया है I इसे बनाना चाहते हैं. लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं- 

Paytm HDFC Credit Card Kaise Banaya

Paytm HDFC Credit Card Kaise Banaya - पेटीएम एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं जानिए पूरा प्रोसेस घर बैठे
Paytm HDFC Credit Card Kaise Banaya – पेटीएम एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं जानिए पूरा प्रोसेस घर बैठे

Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ? 

Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड होता है इस कार्ड को पेटीएम ने एचडीएफसी बैंक के साथ टाइप कर कर बनाया है कुल मिलाकर 5 ग्रेड कार्ड लांच किए गए हैं Paytm ने HDFC बैंक के साथ टाई-अप करके या हम कह सकते हैं की Paytm ने HDFC बैंक के साथ मिलकर अपने 5 क्रेडिट लौंच किए हैं. इसका लाभ पेटीएम इस्तेमाल करने वाले कस्टमर उठा सकते हैं | इसे बनाने के लिए आपको अपने पेटीएम एप्स को ओपन करना होगा I 

Paytm HDFC Credit Card के प्रकार

कुल मिलाकर पांच प्रकार के कार्ड लांच किए गए हैं इसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं

  • Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड 
  • Paytm HDFC बैंक मोबाइल क्रेडिट कार्ड
  • Paytm HDFC बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
  • Paytm HDFC बैंक बिज़नस क्रेडिट कार्ड
  • Paytm HDFC बैंक सेलेक्ट बिज़नस क्रेडिट कार्ड

Paytm HDFC Credit Card के फायदे

  • इसके द्वारा आप मूवी मॉल जैसी जगह पर अगर पेमेंट करेंगे तो आपको 3% कैशबैक दिया जाएगा
  • यूटिलिटी बिल पेमेंट इसके माध्यम से कर पाएंगे
  • जीरो कोस्ट लायबिलिटी के सर्विस यहां पर दी जाएगी यानि कहने का मतलब है अगर आपसे आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाता है आप तुरंत कस्टमर सर्विस में इस बात की जानकारी दें और अगर आपका कार्ड किसी भी अनैतिक गतिविधि के लिए इस्तेमाल होता है तो इसकी जिम्मेदारी आपके ऊपर नहीं होगी
  • आपके द्वारा किए गए फ्यूल (fuel) के खर्चों पर 1% लगने वाले फ्यूल सरचार्ज को नहीं लिया जाएगा | यदि आप ₹400 का फुल यहां पर मरवाते हैं तो आपको ₹250 का कैशबैक दिया जाएगा I 

Paytm HDFC Credit Card charges and Fee 

Paytm HDFC Credit Card : अब आपके मन मे सवाल आएगा कि अगर आप पेटीएम एचडीएफसी बैंक कार्ड कार्ड बनाएंगे तो आपको चार्जेस और फीस कितनी देनी पड़ेगी तो उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं- 

  • महीने की मेम्बरशिप के तौर पर आपको – 49 रुपए + GST चार्ज देना होता है | 
  • Paytm hdfc credit card बनाने की योग्यता
  • 21 साल से ऊपर होना चाहिए
  •  Paytm का अकाउंट होना जरुरी है इसके लिए। 
  • आपको Paytm Payment Bank में Saving Account होना चाहिए
  •  CIBIL Score यानि क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए।
  • आपकी Income source 
  • Pan Card होना अनिवार्य है

Paytm Credit Card अप्लाई करने के लिए डाक्यूमेंट्स?

  • Ration Card, Passport, Voter ID, Aadhar Card. एड्रेस प्रूफ के तौर पर है
  • Income Proof देना होगा इसमें आप Salary Slip, ITR Copy 
  • Driving Licence, Passport, Addhar Card पहचान पत्र के तौर पर

Paytm HDFC Credit Card बनाने की प्रक्रिया

  • पहले आप अपना पेटीएम एप ओपन करेंगे अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो उसे डाउनलोड कर लीजिए
  • अब आप इसके होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Loans and Credit Cards’ वाले ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने है क्रेडिट कार्ड वाला ऑप्शन आ जाएगा 
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको ‘Credit Card Apply’ पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • अब आपको यहां पर कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जिसका विवरण आपको देना होगा और फिर आपको   ‘Terms & Condition’ Agree करने के लिए कहाँ जाएग उसपे क्लिक करेंगे 
  • अब आपसे आपका एड्रेस, आपका Monthly Income हर महीने कितना कमाते पिनकोड। इन सभी बातों की जानकारी आपको यहां पर देनी होगी
  •  सभी डिटेल्स भर देंगे आपको ‘Submit’ वाले बटन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद पेटीएम के अधिकारी योगिता की जांच करेंगे
  • इसके बाद आप जिस credit card के लिए योग्य होंगे उसका मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा I 
  • उसके बाद आपको apply now  के बटन पर क्लिक करना है
  • अक्षय यहां पर जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे
  • आपको “Terms & Condition” को accept करके ‘Submit’ पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका एप्लीकेशन नंबर आ जाएगा जिससे आप कहीं पर लिख लेंगे
  • फिर बैंक के अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करेंगे
  • जिसके बाद ही आपको क्रेडिट कार्ड मिल पाएगा
  • इस प्रकार आप आसानी से पेटीएम एचडीएफसी बैंक कार्ड कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

Paytm Credit Card का Status कैसे check करे?

Paytm HDFC Credit Card उसका Status Check करना बिल्कुल आसान है  इनके स्टेटस के बारे में जानना हो की आपका क्रेडिट कार्ड मंजूर हुआ या नहीं उसके लिए आपको अपने Paytm App में Credit Card वाले सेक्शन में जाना है जहाँ से अपने अप्लाई किया था। इसके बाद भी अगर आपको मालूम नहीं चल रहा है तो आप बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के कार्ड का स्टेशन देख सकते हैं और आप चाहे तो कस्टमर सर्विस में भी फोन कर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते 

Paytm HDFC क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

Paytm HDFC Credit Card : आप पेटीएम एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड इस्तेमाल करेंगे तो हम आपको बता दें कि इसकी एक निश्चित लिमिट तय की गई है जायदा का खर्चा करते है तो आपको 2.5 प्रतिशत के दर से अतिरिक्त fine आपको करना पड़ सकता है पड़ सकता है जो की 600 रुपए से कम नहीं होगा। आप क्रेडिट कार्ड वी मेट पेटीएम लॉगिन करके देख सकते हैं

Paytm HDFC Credit Card Apply – Important Link
Loan Apply  Tech Knowledge 
Join us Whatsapp Group  Join us Telegram
Credit Card Apply Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *