Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le | Kotak Mahindra Personal Loan

Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le : कोटक महिंद्रा बैंक एक निजी क्षेत्र का बहुत बड़ा बैंक है, यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए सभी बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करता है. आज भारत में यह बैंक अपनी 1369 शाखाओं और 2,169 ATM के मदद से अपनी Services Provide कर रहा है, इस बैंक के मदद से आप सभी प्रकार के Accounts Like Saving Account, Current Account, Fixed Deposit, Personal Loan, Business Loan, Vehicle Loan, Gold Loan, Credit card जैसी सेवाओं का लाभ ले सक ते है.

Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le

Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le | Kotak Mahindra Personal Loan
Kotak Mahindra Bank Personal Loan kaise Le | Kotak Mahindra Personal Loan

आप को भी अपने किसी व्यक्तिगत कार्य से लोन को लेना चाहते है तो कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन आपकी सहायता कर सकता है. आप अपने जरूरत के हिसाब से Kotak Mahindra Bank Personal Loan को पढ़कर लोन ले सकते है.

Kotak Mahindra Bank personal loan

कोटक महिंद्रा बैंक आप की व्यक्तिगत जरूरत के लिए 50,000 से लेकर 30,00,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान करता है.

Kotak Mahindra Personal Loan पर आप को जो ब्याज पड़ ता है उस की एक दर निश्चित कर दी जा ती है और उसी Fixed Interest rate पर आप को अपना पूरा लोन अमाउंट ब्याज के सहित अदा करना पड़ ता है.

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है तो आप को बहुत ही कम दस्तावेज देने पड़ ते है.

यह लोन आप को 60 महीने के लिए मिल ता है और आप इस का भुगतान 12 महीने से 60 महीने के अन्दर अपनी जरूरत के हिसाब से कर सक ते है.

अगर आप ने कही पहले से अधिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले रखा है तो आप अपने पुराने लोन को कोटक महिंद्रा बैंक में ट्रांसफ़र कर सक ते है और काम ब्याज दर का लाभ ले सक ते है.

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पर कोई Hidden Charges नहीं लगाती है आप से कम से कम Other चार्ज लिया जा ता है.

Kotak Mahindra Bank personal loan interest rate

Kotak Mahindra Bank personal Loan Interest Rate @ 10.75% Fixed है इस ब्याज दर पर आप को व्यक्तिगत ऋण कोटक महिंद्रा बैंक प्रदान कर ता है.

Kotak Mahindra bank Personal Loan Eligibility

आप बैंक द्वारा ELIGIBILTY CHECK पर जाकर अपनी पात्रता को जान सक ते है इसके अतिरिक्त कुछ मुख्य शर्ते निम्न है-

  • आवेदक भारत का निवासी हो.
  • आवेदक 21 साल से 58 साल तक का होना चाहिए.
  • आप MNC , सार्वजानिक क्षेत्र अथवा निजी क्षेत्र की कंपनी में कार्यरत हो.
  • आपका वेतन 25000रु. हो.
  • आवेदक कमसे कम स्नातक तक पढ़ा हो.
  • आवेदक अपने निवास पर पिछले एक साल से नियमित रह रहा हो.
  • आवेदक को एक साल का कार्य में अनुभव होना चाइए

Important Documents For personal Loan From Kotak Mahindra Bank

  • Salaried Employee के लिए
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • तीन महीने की सेलरी स्लिप.
  • सैलेरी अकाउंट का स्टेटमेंट तीन महीने का
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो 2

व्यापार करने वाले व्यक्तियों के लिए

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रूफ
  • 6 महीने का खाते का स्टेटमेंट
  • कार्यालय का प्रमाण पत्र

Kotak Mahindra Bank Personal Loan apply online

  • सबसे पहले kotak mahindra bank की Official website पर जाये.
  • वहां लोन सेक्शन में पर्सनल लोन को टच करे.
  • आप Kotak Mahindra Personal Loan Form में अपनी जानकारी को भरे.
  • फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, महीने की इनकम आदि को भर कर सबमिट कर दे.
  • आप का फॉर्म बैंक के पास रिव्यु के लिए चला जा ता है जब आप की एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर ली जाए गी तो आप को बैंक द्वारा आगे की कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया जायेगा.
Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Personal Loan Online Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *