Jana Bank group loan : Mahila Group Loan Kaise Milega – महिला करे जल्दी अप्लाई लोन के लिए

Jana Bank group loan : Mahila Group Loan Kaise Milega – जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि यह लोन महिलाओं के लिए दिया जाने वाला ऋण है. लेकिन यह लोन कोई भी महिला नहीं ले सक ती है इस के लिए महिलाओ को एक ग्रुप बना ना पड़ ता है जिस मे 10 से 15 महिलाओ का एक समूह बन ता है जो नजदीकी बैंक या लोन प्रदान करने वाली संस्था के अंतर्गत प्रमाणित होता है. और यह ग्रुप उस बैंक में अपने लेन देन के लिए एक सामूहिक खाता खुल वाती है इस के लिए बैंक सखी की नियुक्ति की जाती है और यह बैंक सखी इस ग्रुप का सम्पूर्ण मार्ग दर्शन कर ती है.

Jana Bank group loan : Mahila Group Loan Kaise Milega - महिला करे जल्दी अप्लाई लोन के लिए
Jana Bank group loan : Mahila Group Loan Kaise Milega – महिला करे जल्दी अप्लाई लोन के लिए

Mahila Group Loan Kaise Milega : यह महिला ग्रुप एक निश्चित राशी को प्रत्येक महीने अंश दान के रूप में जमा कर ता है. तथा जब यह ग्रुप संचालित होने लग ता है तो बैंक इस में शामिल महिलाओ को रोज गार के लिए लोन की स्वीकृति प्रदान कर ती है जिस को निकाल कर वह समूह किसी रोजगार को कर सक ता है.

Mahila Group Loan Kaise Milega Overview

Loan Amount 15,000 से 60,000 तक
Interest rate 22% सलाना से लेकर 26% तक
Loan Tenure 24 महीने
Processing fees 0.2% + GST
Security ग्रुप गारंटी

Jana Small Finance Bank Group Loan benefits

  • कोई भी विवाहित या अविवाहित महिला लोन ले सकती है.
  • किसी भी प्रकार गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती.
  • किसी भी प्रकार की संपत्ति का विवरण प्रदान नहीं कर ना होता.
  • किसी भी प्रकार की जमानत की आवश्यकता नहीं.
  • लोन राशी का उपयोग अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर ने की छूट.

Jana Bank mahila Group Loan Eligibility

  • महिला की आयु 18 से 58 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • लोन लेने वाली महिला के पास KYC के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है.
  • पहले कही से लोन न लिया गया होना चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर नकारात्मक नहीं होना चाहिए.
  • महिला के पास एक बचत खाता होना जरूरी है.

महिला ग्रुप की सदस्य हो और एक दूसरे का गारंटर बन ना पड़ेगा अगर कोई महिला लोन नहीं चुकाती है तो सभी को मिल कर लोन का भुग तान कर ना पड़ेगा.

Jana Bank Group Loan important Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

Jana Bank group loan interest rate

महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जन स्माल फाइनेंस बैंक 22% से 26% प्रति वर्ष की दर से ब्याज चार्ज करती है.

Jana Bank group loan Amount

Mahila Group Loan Kaise Milega : Jana Bank किसी भी महिला ग्रुप को जो इस के लिए आवेदन कर ती है और बैंक की शर्तो को पूरा कर ती है. वह 15 हजार रुपये से ले कर 60 हजार रुपये का लोन आसानी से प्राप्त कर सक ती है.

Jana Bank group loan repayment

आप के द्वारा लिया जाने वाले लोन एक निश्चित समय में अदा कर ना हो ता है जन बैंक ग्रुप लोन लेने के बाद 24 महीने में इस का भुग तान कर ना पड़ता है.

Apply for Online Jana Bank mahila Group Loan

  • सबसे पहले आप jana Small Finance Bank कि ऑफिसियल वेबसाईट पर जाय
  • यहाँ Dash board के Menu Bar में आप को Individual का Option मिलगा वहा जाये.
  • यहाँ आप को नीचे कुछ आप्शन दिखेंगे जिस मे आप को Loan के Section से Group Loan पर Click कर ना है.
  • अब यहाँ आप को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस डाल ना है.
  • इस के बाद नीचे आप को अपने राज्य और जिले का चयन कर ना है और अपने क्षेत्र का पोस्टल पिन कोड डाल ना है.
  • अब आप को Captcha Fill करके Terms Condition के बॉक्स पर टिक कर के सबमिट कर देना है.
  • आप के द्वारा प्रदान की गयी जान कारी बैंक द्वारा वेरीफाई होने के बाद आप के पास बैंक के द्वारा एक कॉल की जाएगी.
  • वह आप को नजदीकी बैंक शाखा में अगली कार्यवाही के लिए बुलाएँगे.
  • आपको जरूरी दस्तावेज लेकर नजदीकी जन बैंक की शाखा में जाकर सबमिट करने होगे.
  • आप के डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो ने के बाद आप को लोन प्रदान कर दिया जायेगा.
Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Jana Bank group loan Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *