Honor Play 8T : Honor की तरफ से नया स्मार्ट फोन Honor Play 8T को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक बजट स्मार्ट फोन है, जिसे Honor Play सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। फोन में 6.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इस में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन Dimensity 6080 चिपसेट के साथ आता है। इस के अलावा फोन में 12GB रैम दी गई है। इस में 8 जीबी वर्चुअल रैम है। साथ ही पावर बैक अप के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है।
Where from honor company
चीन की कंपनी Honor की भारतीय बाज़ार को छोड़ने की खबरें काफी दिनों से आ रही थी। लेकिन अब Honor के सीईओ Zhao Ming ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कथित तौर पर यह घोषणा कर दी कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार से खुद को बाहर कर लिया है।
Big display and attractive design
ऑनर प्ले 8T में 6.8-इंच आईपीएस एसलसीडी पैनल है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 850 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट कर ता है। फोन का बैक पैनल काफी खूबसूरत है और लाइट पड़ने पर चमक ता है। सेफ्टी के लिए फोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
Honor Play 8T specs
Honor Play 8T स्मार्ट फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच TFT LCD डिस्प्ले दिया जा सक ता है। जिस में कंपनी ने Media Tek Dimensity 6020 SoC शामिल किया है। इस फोन को 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिस में 50-मेगा पिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2-मेगा पिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंड सेट में 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जिस में 6,000mAh की बैटरी है जो 22.5W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर ती है।
12 gb ram in phone
Honor Play 8T : प्ले 8T में डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट, 12GB तक रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज है। इसमें 6000mAh की बैटरी है, जिसे ले कर कंपनी का दावा है कि यह तीन साल की ड्यूरेबिलिटी और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करे गी। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर Play 8T फोन 123 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 10 घंटे का गेमिंग या 55 घंटे का टॉकटाइम दे सक ता है। फोन में 35W चार्जिंग सपोर्ट मिल ता है।
Strong battery and camera
फोटो ग्राफी के लिए, Honor Play 8T में 50-मेगा पिक्सेल का मेन लेंस और 2-मेगा पिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए, फोन में आगे की तरफ 8-मेगा पिक्सेल का कैमरा है। इस के अलावा, Play 8T में एक शान दार ऑडियो-विज़ुअल एक्सपीरियंस के लिए स्टीरियो डुअल स्पीकर हैं। यह मैजिक ओएस 7.2 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 के साथ प्रीलोडेड आता है।
Price and availability
Honor Play 8T : रैम और स्टोरेज के हिसाब से Honor Play8T को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। चीन में इस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 युआन (यानी लग भग 12,500 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 युआन (यानी लग भग 14,800 रुपये) है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लूक, सिल्वर और ग्रीन में आता है। यह फोन फिल हाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
उपरोक्त सभी जानकारी हम ने दे दी है अगर आप को यह फोन लेने का सोच रहे है तो फिल हाल अभी संभव नही है इस के लिए सायद अपको इंतजार कर ना पर सक ता है पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Honor Play 8T | Click Here |
Realme 9i | Click Here |
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Loan Apply | Tech Knowledge |