Hdfc Life Click To Wealth – इस पॉलिसी में मिलेंगे आपको ढेर सारे लाभ 

HDFC Life Click to Wealth

आज हम लोग इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Hdfc Life Click to Wealth के बारे में बात करेंगे, जिसमें हम आपको बताएंगे यह पॉलिसी किस लेना चाहिए पॉलिसी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं इस बीमा से जुड़े सारे लाभ आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे |

Hdfc Life Click To Wealth
Hdfc Life Click To Wealth

यह पॉलिसी थोड़ा पुराना पॉलिसी है क्योंकि यह पॉलिसी 2021 में आई थी, तब से यह पॉलिसी मार्केट में अच्छा खासा पकड़  बनाए हुए हैं, इस पॉलिसी का यूलिप नंबर 1O1L133V03 है | आप इस पॉलिसी को एचडीएफसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी इस पॉलिसी को ऑनलाइन ले सकते हैं,

या नहीं तो आप एजेंट के थ्रू पॉलिसी को ले सकते हैं ऑनलाइन लेने में पॉलिसी में ज्यादा फायदा मिलता है क्योंकि उसमें एजेंट को कोई कमीशन नहीं देना पड़ता है जिससे वह पॉलिसी आपका थोड़ा सस्ता में हो जाता है और आपको ज्यादा बेनिफिट मिलता है | इसमें टोटल आप 11 फंड ऐड कर सकते हैं, आप फंड को कभी भी एक दूसरे में स्विच कर सकते हैं |

यह पॉलिसी स्टॉक मार्केट से लिंक है जिसमें थोड़ा सा वित्तीय जोखिम का खतरा ज्यादा बना रहता है, आप फंड को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं | आप इसमें एक्स्ट्रा राइडर प्लान भी ले सकते हैं, जिसमें अगर आपको कुछ होता है तो अच्छा खासा रकम आपके परिवार वाले को मिलता है जिससे आपके जाने के बाद आपके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है

आवश्यक दस्तावेज

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक खाता
  4. एक एड्रेस प्रूफ
  5. मोबाइल नंबर 
  6. ईमेल आईडी

Insurance Premium

आप Hdfc Life Click To Wealth प्रीमियम प्लान  मंथली या 3 महीने का या 6 महीने का और लास्ट 1 साल वाला प्लान चूज़  कर सकते हैं, जिसमें मिनिमम प्रीमियम आपको 1 साल में 24000 रुपए देना ही होगा और मैक्सिमम आप कितने रुपए का भी प्लान ले सकते हैं, वह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप कौन सा प्लान लेते हैं |

Sum Assured Value

इसमें आप जितना रुपए भी जमा करते हैं, उस रकम का आपको डबल रकम सम एश्योर्ड के रूप में मिलता है , जो की इस पॉलिसी को काफी अच्छा बनाता है | अगर आपने 5 लाख रुपए जमा किया है अगर आपका एक्सीडेंटल डेथ होता है तो आपका जो नॉमिनी है उसको 10 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा महिया किया जाता है,

HDFC Life Click To Wealth Claim 

इस Hdfc Life Click To Wealth पॉलिसी में क्लेम   रेसीयो 98% का है, जोकि काफी अच्छा माना जाता है, जब भी आप पॉलिसी को क्लेम करते हैं तो सबसे पहले जो भी आवश्यक दस्तावेज हो उसे एक बार अच्छी तरह से मिला ले ताकि जब आप क्लेम करें तो वह कैंसिल ना हो |

Free Look Up Period

इस पॉलिसी में 30 दिन का फ्री लुकअप पीरियड दिया है जिससे अगर आप यह पॉलिसी लेते हैं अगर आपको कुछ नहीं समझ में आता है या फिर आपको लगता है यह पॉलिसी खराब है तो आप फ्री लुकअप पीरियड मैं पॉलिसी को कैंसिल कर दीजिए और आपका सारा अमाउंट आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

Hdfc Life Click To Wealth – Link

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Official Website Click Here
HDFC Zero Balance Account Online Opening
Click Here
HDFC Bank Personal Loan Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *