Google Pixel Buds Pro : कम कीमत पर मिल रहे हैं

Google Pixel Buds Pro : आज मार्केट में टी डब्ल्यू एस ईयर बड्स मौजूद हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल के दौरान कई कंपनियां इन पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं, लेकिन आप को यह जानकर हैरानी होगी कि सेल के दौरान गूगल के प्रीमियम ईयर बड्स भी कम कीमत पर मिल रहे हैं।

Google Pixel Buds Pro : कम कीमत पर मिल रहे हैं
Google Pixel Buds Pro : कम कीमत पर मिल रहे हैं

दरअसल ये बड़्स को पिछले साल अगस्त में 19,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, सेल के दौरान ये प्रीमियम ईयर बड्स आधी कीमत पर मिल रहे हैं। बता दें कि ये शानदार आफर फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन डेज सेल में मिल रही है।”

Google Pixel Buds Pro की कीमत

Google Pixel Buds Pro की कीमत 19,990 रुपये है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में इयर बड्स 9,999 रुपये में लिस्ट किये गए हैं। अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में इयर बड्स खोज रहे हैं, तो यह एक अच्छा आप्शन हो सकता है। इसके अलावा, कुछ बैंक ऑफर्स भी हैं जिन से आप फायदा उठा सकते हैं और Buds की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। आईसी आईसी आई बैंक और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 1,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं।”

इंटरनेट सर्च इंजन Google ने पिछले साल भारत में अपने पहले ट्रूली वायलेस इयर बड लॉन्च किए थे. गूगल ने Google Pixel Buds इयर बड्स लॉन्च किए थे. लॉन्चिंग के समय इन इयर बड की कीमत 9,999 रुपये थी, लेकिन Tata CLiQ पर ये इयर बड 7,899 रुपये पर उपलब्ध हैं

पिछले दो Pixel TWS इयर बड्स के मुकाबले Pixel Buds एक बजट इयर बड्स हैं. गूगल पिक्सल बड्स में पैसिव नॉइज रिडक्शन फीचर के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है. ये पानी की बौछार से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं.

Google Pixel Buds Pro on low price

Google Pixel बड्स प्रो ने पिछले साल Google Pixel 6a स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किए थे। इन बड्स में एक्टिव नॉइस कैंसलेशन दिया गया है। इनमें फास्ट पेयरिंग, मल्टी पॉइंट सपोर्ट जैसे कई उत्कृष्ट सुविधाएँ मिलती हैं। ये ईयर बड्स वह विकल्प हैं जो लोगों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं जो प्रीमियम ईयर बड्स की तलाश में हैं, लेकिन वे Apple Air Pods Pro पर खर्च नहीं करना चाहते।

(Google Pixel Buds Pro) Enko ear 3 pro

Enco Air 3 Pro ईयर बड्स भी खरीदना बेहतर साबित हो सकता है जो बाजार में 5,000 रुपये से कम कीमत पर मिल रहे हैं। अमेज़ॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के दौरान आप को 4,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इन ईयर बड्स का समर्थन एल डीए सी को डेक का भी होता है, जो इस कीमत पर मिलना कठिन है,

सफेद रंग में उपलब्ध Google Pixel Buds इयर बड्स में 12एमएम डायनेमिक स्पीकर लगाए गए हैं. ये स्पीकर क्लियर और साफ साउंड देता हैं. ये इयर बड्स कान में बहुत ही आराम से फिट होते हैं. इन इयर बड्स को पहनकर आप आराम से चल-फिर सकते हैं, दौड़ सकते हैं. इनके गिरने के चांस काफी कम हैं. गूगल पिक्सल के ये इयर बड्स Google Assistant सपोर्ट के साथ हैं. आप को वेदर की जांच करने, आंसर प्राप्त करने, वॉल्यूम बदलने या सूचना पढ़ने के लिए सिर्फ “Ok Google” कमांड देने की जरूरत है.

Translate into 40 language

Google Pixel Buds इयर बड रियल टाइम में बंगाली, हिंदी और तमिल सहित 40 से अधिक भाषाओं का ट्रांसलेशन कर सकते हैं. Google Pixel Buds इयर बड्स एंड्रॉइड 6.0 या इस के बाद के वर्जन पर चलने वाले डिवाइसेज के साथ फास्ट पेयर, फाइंड माई डिवाइस, एडेप्टिव साउंड का सपोर्ट भी प्रदान करते हैं.

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Google Pixel Buds Pro Click Here
आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.studyexam399.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Loan Apply  Tech Knowledge 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top