Bihar Labour Card Apply Online 2022
Short Details:- अगर आप बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट को आपको अच्छे पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में बिहार मजदूर कार्ड से संबंधित सभी जानकारी दिया गया हैं जैसे की, बिहार लेबर कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें। बिहार लेबर कार्ड का क्या फायदे हैं, लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें इत्यादि।
Bihar Labour Card 2022 Online Apply की जानकारी | |
Post | Bihar Labour Card 2022 |
Category | Bihar Govt Scheme |
Beneficiary |
Labour of Bihar |
Authority | Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board (BOCW) |
Application Fee | Rs. 50 |
Labour Card Validity | 5 Years |
Apply Mode | Online / Offline |
Official Website | bocw.bihar.gov.in |
Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board
Bihar Labour Card Apply Online 2021,Application Status Check
बिहार लेबर कार्ड क्या हैं? (What is Biahr Lebour Card)
बिहार सरकार द्वारा बिहार के नागरिकों के भलाई के लिए कई योजनाएँ लायी जाती हैं ताकि बिहार के हर नागरिक का भला के लिए कई योजनाएँ का संचालन किया जाता हैं। उसी में से एक हैं बिहार लेबर कार्ड, यह कार्ड बिहार के श्रमिकों के लिए बनाया जाता हैं ताकि उन श्रमिकों को सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ पहुँच सके। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों को श्रमिक कार्ड दिया जाता हैं।
राज्य के सभी श्रमिक को सरकार की तरफ से श्रमिक कार्ड दिया जाता हैं ताकि सरकार के पास राज्य में काम कर रहें श्रमिको का ब्यौरा उपलब्ध हो और राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित कर सके कि श्रमिकों के लिए किस प्रकार की योजनाएँ आरंभ की जानी चाहिए और उन योजनाओं की पात्रता क्या निर्धारित की जायगी।
बिहार लेबर कार्ड के उद्देश्य
बिहार श्रमिक मुख्य उद्देश्य हैं कि बिहार के श्रमिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना।
इससे बिहार सरकार के पास श्रमिकों का ब्यौरा होता हैं जिसकी मदद सरकार द्वारा बिहार श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओ का संचालन किया जाता हैं।
यह कार्ड के माध्यम सरकार द्वारा श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने में सहायता मिलता हैं।
इस कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह भी इस्तेमाल किया जाता हैं, विभिन्न कामों में
Bihar Labour Card के लाभ (Benefit of Bihar Labour Card)
बिहार लेबर कार्ड के बहुत से लाभ हैं जो नीचे दिए गए हैं –
- बिहार सरकार ने सभी बिहार के श्रमिकों को लेबर कार्ड प्रदान करती हैं।
- बिहार श्रमिक कार्ड नंबर के माध्यम से श्रमिक विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकेगें एवं योनजाओं का लाभ उठा सकेंगे।
- अगर राज्य श्रमिक द्वारा बिहार लेबर कार्ड बनवाया जाता हैं तो वह सरकार को अपने अनुभव की जानकारी भी प्रदान भी करेगा। जिससे कि श्रमिक को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
- बिहार श्रमिक कार्ड का मदद से बिहार श्रमिकों को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ पहुँचाया जा सकेगा।
Eligibility Criteria for Bihar Labour Card 2022
बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित कागजात होना जरूरी हैं –
बिहार के श्रमिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य हैं।
ऐसे श्रमिक जिन्होंने 12 महीने में कम-से-कम 90 दिन मजदूर के रूप में कार्य किया हो वह यह कार्ड बनवाने के पात्र हैं।
बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य हैं।
ऐसे श्रमिक जिन्होंने 12 महीने में कम-से-कम 90 दिन मजदूर के रूप में कार्य किया हो वह यह कार्ड बनवाने के पात्र हैं।
Beneficiary of List Bihar Labour Card
बिहार लेबर कार्ड के लाभार्थी का लिस्ट नीचे दिया गया हैं-
- मोची
- इलेक्ट्रिशियन
- सीमेंट पत्थर ढोने का काम करने वाले
- चुना बनाने का काम करने वाले
- चट्टान तोड़ने वाले
- खिड़की ग्रिल एवं दरवाजों की गड़ाई और स्थापना करने वाले
- पलंबर ईट भट्टे पर ईट का निर्माण करने वाले
- पुताई करने वाले
- पत्थर तोड़ने वाले
- भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
- हथोड़ा चलाने वाले
- निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
- सड़क निर्माण करने वाले
- बांध प्रबंधक
- लोहार
- बिल्डिंग का कार्य करने वाले
- राजमिस्त्री
- लेखाकार का काम करने वाले
- कुआँ खोदने वाले
- कारपेंटर का कार्य करने वाले
- ढ़प्पार छाने वाले
Also Read :- RRB Railway NTPC CBT-1 Result 2021
Documents Required for Labour Card (लेबर कार्ड बनाने के लिए जरूरी कागजात)
- आधार कार्ड
- नंबर
- बैंक खाता विवरण
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- श्रमिक प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
Also Read :- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2022
Bihar Labour Card Online Registration
अगर आप बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन के माध्यम से बनवाना चाहते हैं तो, आप CSC सेंटर से भी बिहार लेबर कार्ड बनवा सकते हैं या फिर आपके पास CSC आईडी हैं तो आप खुद से लेबर कार्ड के आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करते हैं तो आपका लेबर कार्ड बनने में बहुत समय लग सकता हैं इसलिए आप निचे दिए गए ऑफलाइन तरीके को भी फॉलो कर सकते हैं।
Process of Bihar Labour Card Apply Online
बिहार बनवाने के लिए आवेदन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता, उम्र का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ESIC स्कूल प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र / चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, जो सरकारी सेवे सहायक सर्जन के नीचे स्तर का न हों ), नियोजक द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र, दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो नियोजक द्वारा कार्य का प्रमाण नहीं देने स्तिथि में 90 दिनों का कार्य करने के संबंध में स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा।
आवेदन फॉर्म को भरने के बाद और ऊपर दिए गए दस्तावेज लगाने के बाद, आप आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्र के पंचायत रोजगार सेवक / श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी के पास जाकर जमा कर सकते हैं।
How to Download Bihar Labour Card
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
- Visit on the Official Website- http://bocw.bihar.gov.in/
- Click on ”View Registration Status
- Now Enter Mobile Number and Aadhar Card Number
- Labour Card will be Displayed
- Finally, Download the Labour Card
Read More
Important Link |
|
Apply Online | Click Here |
Online For Old Registered Works New Link | Click Here |
Download Application Form | Click Here |
Download Labour Card | Click Here |
Check Application Status | Click Here |
Download Notification |
Click Here |
Official Website | Click Here |
STUDY EXAM 399 अब सोशल मीडिया पर उपलब्ध है 24×7 हमारे साथ जुड़े। हर खबर पर सबसे पहले Update !
Official Facebook Page :- Click Here
Official Facebook Group :- Click Here
Official Telegram :- Click Here
Q. What is the Officail Website to Make Bihar Labour Card?
People of Bihar can make Labour Card either online from CSC Centere and Offline through filling Application form and Submit to the Panchayat Rojgar Sevek.
Q. How to Download Bihar Labour Card Online?
For Download the Labour Card, you can visit on the official website- bocw.bihar.gov.in
Q. How to Download Bihar Labour Card Online?
Follow below steps to download Labour Card Online
- Visit on the Official Website- bocw.bihar.gov.in
- Click on ”View Registration Status
- Now Enter Mobile Number and Aadhar Card Number
- Labour Card will be Displayed
- Finally, Download the Labour Card
आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.studyexam399.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Loan Apply | Tech Knowledge |