Solar Water Heater : कम कीमत में ले आए सोलर पावर वाटर हीटर

Solar Water Heater : ठंडी का सीजन चल रहा है. ऐसे में ठंडे पानी से नहा ना, कपड़े धोना या पानी से जुड़ा कोई भी काम कर ना काफी मुश्किल होता है. इस लिए, ठंड से बच ने के लिए लोग अपने घरों में वॉटर हीटर का उपयोग कर ते हैं, ताकि पानी को गर्म कर के उस को इस्तेमाल में लाया जा सके पानी गर्म कर ने के लिए कुछ इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर इस्तेमाल कर ते हैं.

इससे उन्हें गर्म पानी तो मिल जा ता है, लेकिन बिजली का बिल काफी ज्यादा आ ता है. आम तौर पर बाजार में गीजर खरीद ने के लिए आप को 10,000 से 20,000 रुपये खर्च कर ने पड़ ते हैं, जब कि सोलर वाटर हीटर को भी आप समान कीमत पर खरीद सक ते हैं और बिजली के बिल की समस्या से छुटकारा पा सक ते हैं.

Solar Water Heater : कम कीमत में ले आए सोलर पावर वाटर हीटर
Solar Water Heater : कम कीमत में ले आए सोलर पावर वाटर हीटर

Solar Water Heater : मार्किट में इस समय ETC सोलर वॉटर हीटर और FPC सोलर वॉटर हीटर अवेलेबल हैं. बता दें कि FPC टाइप सोलर वॉटर हीटर गर्म जल वायु परि स्थितियों में बेहतर प्रदर्शन देता है जब कि ETC टाइप सोलर वॉटर हीटर ठंडी जल वायु परि स्थितियों में बेहतर प्रदर्शन कर ता है.

Which Type of Geyser

Solar Water Heater : बिजली बचाने वाले जी गीजर के बारे में आज हम आप को बता रहे हैं यह असल में सोलर पावर से चल ता है. सोलर पावर से चल ने की वजह से इस में बिजली का इस्तेमाल ही नहीं हो ता है. ऐसे में आप को सिर्फ मन चाही क्वांटिटी में गर्म पानी मिल ता है, जैसा गीजर दे ता है ले किन इस के लिए आप को बिजली खर्च नहीं कर नी पड़ ती है. हालां कि सोलर पावर से चल ने वाले गीजर के साथ कई परेशानियां हैं जिन को आप नजर अंदाज नहीं कर सक ते हैं. इस की कुछ सीमाएं हैं इस के बारे में आज हम आप को बताने जा रहे हैं.

Use with the help of sunlight

Solar Water Heater : मान ली जिए मौसम अच्छा नहीं है और सूर्य की अनुपस्थिति है तो ऐसे मौसम में आप इस सोलर गीजर का इस्तेमाल नहीं कर सक ते हैं. दर असल सूर्य की ऊर्जा से ही यह गीजर पानी गर्म कर ता है और अगर सूर्य ही अनुपस्थित है तो यह काम नहीं करे गा.

Installation is very difficult

Solar Water Heater : सोलर पावर से चल ने वाले गीजर को इस्तेमाल कर ने के लिए इस का इंस्टॉलेशन आप के घर की छत के ऊपर कर ना पड़ ता है जहां पर ऊंचाई ज्यादा हो और सूर्य की किर णें सीधा इस तक पहुंच सकें. इस का आकार साधा रण इलेक्ट्रिक गीजर से काफी ज्यादा हो ता है ऐसे में अगर आप के घर की छत पर ज्यादा स्पेस नहीं है तो इसे लगाना काफी मुश्किल हो जा ता है.

Heating is Slow

Solar Water Heater : अगर आप को कुछ ही मिनट में गर्म पानी की जरूरत हो तब आप इस सोलर पावर गीजर का इस्तेमाल नहीं कर सक ते हैं क्यों कि इस में पानी गर्म होने में तकरीबन एक से दो घंटे का समय लग ता है.

Solar heater is too expensive

Solar Water Heater : सोलर पावर से चल ने वाले गीजर की कीमत आम तौर पर 15000 से शुरू हो कर 30000 तक जाती है ऐसे में अगर आप का बजट कम है तो इसे खरीद ना आप के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सक ता है.

उपरोक्त हमने सोलर वाटर हिटर के बारे में हमने पूरी जानकारी दे दी है जिससे आपको हिटर के बारे में पुरी जानकारी हो जाए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Solar Water Heater Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *