Prime Book Laptop : सबसे सस्ता Prime book लैपटॉप लॉन्च, कीमत सिर्फ 12,990 रुपये

Prime Book Laptop : दुनिया के सबसे सस्ते लैपटॉप बनाने की लिस्ट में भारत शामिल हो गया है। दरअसल भारत में सबसे कम कीमत में Primebook लैपटॉप को लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस लैपटॉप को शार्क टैंक सीजन-2 में शोकेस किया गया था। शार्क टैंक से Primebook लैपटॉप बनाने की फंडिंग मिली थी। इसके बाद अब फाइनली PrimeBook लैपटॉप को लॉन्च कर दिया गया है। PrimeBook के लॉन्च ने JioBook लैपटॉप की चिंताएं बढ़ा दी हैं। गौरतलब है कि JioBook लैपटॉप 15,000 रुपये में आता है।

Prime Book Laptop : सबसे सस्ता Prime book लैपटॉप लॉन्च, कीमत सिर्फ 12,990 रुपये.
Prime Book Laptop : सबसे सस्ता Prime book लैपटॉप लॉन्च, कीमत सिर्फ 12,990 रुपये.

कस्टमर के लिए PrimeBook Laptop को बेहद ही कम दाम में लॉन्च कर दिया गया है. इस लैपटॉप की कीमत इतनी कम है कि Jio Book की टेंशन बढ़ने लगी है, जियो बुक से प्राइम बुक कितना सस्ता है? तो आइए आपको इस बात की डिटेल जानकारी देते हैं, साथ ही आपको बताएंगे कि इस लैपटॉप को आप कहां से खरीद पाएंगे

Prime Book Laptop – कीमत

Prime book के वाई-फाई वेरिएंट को मात्र 12,990 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है। इससे पहले Prime book को लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन अब कंपनी ने इसके वाई-फाई वेरिएंट को मात्र 12,900 रुपये में लॉन्च करके नया रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि Prime book एक 4G लैपटॉप है। इसमें 4G सिम कनेक्टिविटी मिलती है। लेकिन अब कंपनी ने Prime book के अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च किया है। नए लैपटॉप में कंपनी ने कई तरह के बदलाव किए हैं।

नए लैपटॉप में हुए बदलाव

Prime book के वाई-फाई वेरिएंट में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस के साथ इंप्रूव्ड टचपैड सपोर्ट दिया गया है। साथ ही लैपटॉप में 128 जीबी की बड़ी स्टोरेज दी गई है। इससे लैपटॉप की कीमत 14,990 रुपये हो जाती है।

Prime Book Laptop – स्पेसिफिकेशन्स

Primebook लैपटॉप में प्राइम ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है, जिसे खासतौर पर ई-लर्निंग के लिए डिजाइन किया गया है। दोनों लैपटॉप में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप एंड्रॉइड 11 बेस्ड PrimeOS पर काम करता है। इसमें आपको 4GB LPDDR4 रैम का सपोर्ट मिलेगा। लैपटॉप 11.6 इंच एचडी स्क्रीन साइज में आता है। इसमें 720p IPS डिस्प्ले मिलती है। साथ ही मिनी HDMI, वाईफाई, Arm Mali और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में 2 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  • यह है प्राइम बुक लैपटॉप की विशेषताएं
  • इस प्राइम बुक लैपटॉप का वेट काफी कम है।
  • यह लैपटॉप आपको वायर लेस सिम कार्ड के साथ मिलेगा। जो की अच्छी बात है
  • लैपटॉप इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं।
  • यह लैपटॉप android-11 पर आधारित हैं।
  • इस प्राइम बुक लैपटॉप में 200 से अधिक आपको एजुकेशनल एप्स मिलेंगे।
  • इस मे आपको 10,000 से अधिक एंड्रॉयड ऐप्स मिलेंगे।
  • लैपटॉप में mt800 प्रोसेसर का यूज किया गया हैं।
  • 64GB स्टोरेज के साथ आपको मिलेगा। और आप इसमें अतिरिक्त 200gb तक स्टूडेंट्स को बढ़ा पाएंगे।

Power Up Your Learning : मीडिया टेक एमटी8788 उन्नत वास्तुकला और अत्याधुनिक तकनीक के साथ, प्राइम बुक अत्यधिक तेज प्रदर्शन और अधिक गहन सीखने का अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। शिक्षार्थियों के लिए विस्तार से विकसित, प्राइम ओएस एंड्रॉइड 11 पारि स्थितिकी तंत्र पर आधारित है ताकि छात्रों को उनकी रचनात्मकता और कौशल की सीमा को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके। Prime OS आपके दिन-प्रतिदिन के प्रबंधन और सबसे महत्वपूर्ण रूप से सीखने के लिए आवश्यक सभी चीजों को जोड़ता है। डेस्कटॉप इंटरफ़ेस में Android के बेहतरीन फ्यूज़न का आनंद लें, और देखें कि आप Prime OS के साथ क्या-क्या हासिल कर सकते हैं।

अगर आप को हमारा ये आर्टिक पसंद है है तो हमारी तरफ से अप को इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Prime Book Laptop Click Here
Google Pixel 7
Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *