Motorola Edge 30 Fusion – बेस्ट 5जी फोन कम कीमत में

Motorola Edge 30 Fusion : हेलो दोस्तो क्या आप भी लेना चाह ते हैं नया फोन हो गए हैं अपने पुराने फोन से परेशान तो यह खबर आप के काम कि हैं आज कल 5g फोन का दौड़ चल रहा जिसे कंपनी भी अब सभी फोन 5g ही लॉच कर रही है ताकी कस्टमर को आज के हिसाब से फोन मिल सके इन्ही सब कंपनी में से एक है

मोटोरोला जो की अमेरिका कि कंपनी है इसने अपने बेस्ट फोन motorola Edge 30 ko मार्केट में उतारा है जिस से लोग अपने पसंद के हिसाब से ले सके इस फोन में क्या क्या स्पेशल है क्या क्या फीचर और स्पेसिफिकेशन है ये सब हम इस पोस्ट में बताएंगे कृप्या अंत तक पोस्ट को पढ़े

Motorola Edge 30 Fusion - बेस्ट 5जी फोन कम कीमत में
Motorola Edge 30 Fusion – बेस्ट 5जी फोन कम कीमत में

Motorola Edge 30 Fusion : यह एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन है। यह बेहतरीन लुक एंड फील के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। फ्लिप कार्ट में इसे बेहद सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्लिप कार्ट में इस समय यह स्मार्टफोन 30 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ लिस्ट है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपये में यह डिवाइस मिल जाएंगी

Motorola Edge 30 fusion Specification and features

Motorola Edge 30 Fusion : मोटो के इस फोन आप को 6.55 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1100 निट्स तक का है। इसमें कंपनी HDR10+ सपोर्ट भी ऑफर कर रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए यहां कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है।

फोन 8GB LPDDR5 रैम और 128GB के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस है फोन में स्नैपड्रैगन 888+ 5G चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 4400mAh की है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 6E, जीपीएस, एनएफसी और 13 5G बैंड जैसे ऑप्शन मिलेंगे। दमदार साउंड के लिए मोटोरोला के इस फोन में आपको डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा।

Motorola Edge 30 fusion price

Motorola Edge 30 Fusion : भारत में Motorola Edge 30 Fusion की कीमत रुपये से शुरू होती है। 34,999 Motorola Edge 30 Fusion की सब से कम कीमत Amazon.in पर 34,999 रुपये है। यह Motorola Edge 30 Fusion का 8 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट है जो कॉस्मिक ग्रे, सोलर गोल्ड, विवा मैजेंटा रंग में उपलब्ध है जिसे आप ऑनलाईन या आफलाइन भी खरीद सक तें है सही कीमत पर

Motorola Edge 30 fusion camera

Motorola Edge 30 Fusion : इस के अलावा, एज 30 फ्यूजन में 50 एमपी का रियर कैमरा और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा हैं इसे वर्ष 2023 के पैन टोन कलर में डिवाइस लॉन्च करने वाला एक मात्र स्मार्ट फोन निर्माता बनाती है. इस के कैमेरा क्वॉलिटी काफी अच्छी आती है जिस से आप अपने फोन से अच्छे अच्छे फ़ोटो निकाल सकेंगे

Motorola edge 30 fusion 144hz

Motorola Edge 30 Fusion : इस में 144 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ कव्र्ड 6.55-इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है और यह क्वाल कॉम स्नैप ड्रैगन 888 प्लस 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है. नए स्मार्ट फोन का वजन 175 ग्राम है और यह 7.45 मिमी मोटा है. इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है.

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Motorola Edge 30 Fusion Click Here
Motorola Edge 40 Neo Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *