Microsoft का टचस्क्रीन Laptop लांच ! साथ में फ्री मिल रहा 15 हजार का हेड फोन, जानिए कितनी है कीमत.

Microsoft ने भारत में Microsoft Surface Laptop Go 3 को लॉन्च कर दिया है। सरफेस लैप टॉप गो 3 अब तक का सब से हल्का और सब से पोर्टेबल सरफेस लैप टॉप है। आईये जान ते हैं कितनी है कीमत और क्या है इस में खास :

Microsoft ने भारत में Microsoft Surface Laptop Go 3 को लॉन्च कर दिया है। सरफेस लैपटॉप गो 3 अब तक का सबसे हल्का और सब से पोर्टेबल सरफेस लैप टॉप है। इस का वजन 1.13 किलोग्राम से भी कम है और इस में कलर फुल 12.4 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें प्लैटिनम कलर में एक स्टाइलिश डिजाइन, एक फुल साइज कीबोर्ड और एक बड़ा और सटीक टच पैड भी है। लैप टॉप में अभी भी स्पेसिफिक मॉडल्स पर विंडोज हैलो और वन टच साइन-इन के साथ फिंगरप्रिंट पावर बटन की सुविधा है।

Microsoft का टचस्क्रीन Laptop लांच ! साथ में फ्री मिल रहा 15 हजार का हेड फोन, जानिए कितनी है कीमत.
Microsoft का टचस्क्रीन Laptop लांच ! साथ में फ्री मिल रहा 15 हजार का हेड फोन, जानिए कितनी है कीमत.

16 gb ram and power full speaker

लैप टॉप का 12.4 इंच डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ ता है और 330 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान कर ता है। इस में Intel Core i5 प्रोसेसर है और 40Wh की तगड़ी बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इस में 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल ती है। बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आप इसे 16GB तक LPDDR5 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ले सक ते हैं।

यह डिवाइस कॉल, स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन वीडियो और ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है, जिसका श्रेय इसके डॉल्बी ऑडियो और डुअल स्टूडियो माइक के साथ ओमनीसोनिक स्पीकर को जाता है। साथ ही, इसमें एक एचडी कैमरा है जो अलग-अलग लाइट्स और स्किन टोन के रंग के अनुसार एडजस्ट हो जाता है।

Windows 11 Laptop

Microsoft : यह विंडोज 11 से लैस है, यानी यह माइक्रोसॉफ्ट के नए एआई कंपैनियन जिसे माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट (Microsoft Copilo) कहा जा रहा है, का लाभ उठा सकता है। यह एआई, लोगों के टेक्नोलॉजी के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को बदलने और प्रोडक्टविटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। आप इस सॉल्यूशन को विंडोज 11, माइक्रोसॉफ्ट 365, एज और बिंग में पा सकते हैं, जो ऐप्स और डिवाइसेस में एक आसान एआई पावर्ड एक्सपीरियंस तैयार करता है। इसमें एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक यूएसबी-ए पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक सरफेस कनेक्ट पोर्ट मिलता है।

Price of different variant

Microsoft : सर फेस लैपटॉप गो 3 के लिए प्री-ऑर्डर 19 अक्टूबर, 2023 से रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, अमेजन जैसे अथॉराइज्ड रिटेलर्स के माध्यम से शुरू हों गे। यह अथॉराइज्ड रिटेलर्स और सर फेस कमर्शियल रिसेलर के माध्यम से 9 नवंबर, 2023 से खरीद ने के लिए उपलब्ध हो गा।

सरफेस फॉर बिजनेस (Windows 11 Pro) के साथ आने वाले 8GB रैम + 128GB SSD वेरिएंट की कीमत 82,135 रुपये, 8GB रैम + 256GB SSD वेरिएंट की कीमत 98,562 रुपये, 16GB रैम + 256GB SSD वेरिएंट की कीमत 1,17,817 रुपये और 16GB रैम + 512GB SSD वेरिएंट की कीमत 1,33,884 रुपये है। जबकि, सरफेस फॉर कंज्यूमर (Windows 11 Home) के साथ आने वाले 8GB रैम + 256GB SSD वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये, 16GB रैम + 256GB SSD वेरिएंट की कीमत 1,00,999 रुपये है। सभी मॉडल Intel Core i5 प्रोसेसर से लैस हैं।

Free 15000 Headphones

Microsoft : जो लोग 8 नवंबर, 2023 से पहले सर्फेस लैप टॉप गो 3 को प्री-ऑर्डर कर ते हैं, उन के लिए एक्सक्लूसिव प्रमोशनल ऑफर हैं, जिस में एक कॉम्प्लिमेंट्री मार्शल मेजर IV वायर लेस हेड सेट कीमत 14,999 रुपये और माइक्रो सॉफ्ट 365 और पीसी गेम पास के लिए 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Lenovo Ideapad Gaming Laptop Click Here
आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.studyexam399.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Loan Apply  Tech Knowledge 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top