M Pocket App se Personal Loan Kaise Le 2023–इस लिए आज हम आपको एक ऐसे ही ऐप के बारे में बताने वाले है जो आपको Instant Personal Loan प्रदान करता है. M Pocket App se Personal Loan Kaise Le यह App है M Pocket. आप M Pocket App के माध्यम से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए Short Term Personal Loan ले सक ते है.
अगर आप को अपनी किसी भी जरूरत के लिए जैसे इमरजेंसी उपचार के लिए, शादी में होने वाले खर्च के लिए अथवा अपने यात्रा व्यय के लिए पैसो की हो तो आपको M Pocket App से पर्सनल लोन ले सकते है. M Pocket Personal loan से आप अपने बच्चो की एजुकेशन फीस भर सक ते है, Students Study Material buy कर सक ते है, अपने कमरे का किराया भर सक ते है, शॉपिंग कर सक ते है और अपनी अन्य सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा कर ने के लिए इस्तेमाल कर सक ते है.
M Pocket Instant Personal Loan App उन वेतन भोगी व्यक्तियों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जिन का मासिक वेतन ₹9,000 या इस से अधिक है और वह किसी कारण वश लोन लेना चाहते है
M Pocket Personal Loan Eligibility Criteria
इसके अतिरिक्त अन्य जो भी एम पॉकेट ऐप से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है वह नीचे दी गयी है-
- अवेदक भारत का नागरिक हो.
- स्टूडेंट लोन के लिए आयु 18 वर्ष या इस से ऊपर हो नी चाहिए.
- स्टूडेंट के पास कॉलेज का आईडी कार्ड होना चाहिए.
- सेलरी ₹9,000 या इससे ऊपर होनी चाहिए.
M Pocket App personal loan important Documents
स्टूडेंट के लिए पर्सनल लोन ले ने के लिए और Salaried person के लिए Documents List को नीचे बताई गई हैं –
Documents For Students Personal Loan
- आधार कार्ड
- कॉलेज आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
Documents For Salaried Person Loan
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वेतन खाता स्टेटमेंट पिछले 3 महीने का
M Pocket app Personal Loan interest rate
पर्सनल लोन लेने के बाद M Pocket App आप से कुछ ब्याज लेता है. जिस को आप को EMI के साथ जोड़ कर भुगतान कर ना हो ता है.M Pocket App आप को अन्य लोन एप्प की तुलना में कम ब्याज चार्ज करता है.
- M Pocket App ब्याज दर –2% से 6% प्रति माह की दर
- न्यूनतम लोन राशी – ₹1,000
- अधिकतम लोन राशी – ₹30,000
M Pocket App Instant Personal Loan benefits
- 100% डिजिटल लोन प्रक्रिया.
- लोन अमाउंट का सीधे आप के खाता में Transfer मात्र 2 मिनट में.
- छात्र आई डी कार्ड के माध्यम से लोन
- कुछ ही घंटो में लोन की स्वीकृति
- भुगतान के कई विकल्प
- कम दस्तावेजों की जरूरत
- Mobile के माध्यम से Direct Loan प्राप्त हो गा
- लोन अमाउंट को अपने जरूरत के अनु सार कार्यों में खर्च करने की आजादी है
How to apply M Pocket Personal Loan
- सबसे पहले Google Play Store से M Pocket Instant Loan App Download करे.
- अब App के Dash board से आप को Get Stared का Option मिले गा वहां Click करें.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Allow पर Click करना है.
- अब आप के नंबर पर एक वेरीफिकेशन कोड आये गा जो अपने आप Verify हो जाये गा.
- अब आप को Sign Up कर ना है आप Social Media Account , या Gmail से Sign up कर सक ते है.
- Sign up होने के बाद आपको Continue पर Click करना है.
- यहाँ आप को अपना नाम, ईमेल आईडी डालनी होगी और अपना पासवर्ड बना ना होगा.
- अब आप को अपना You Are Currently का Option मिले गा जहाँ आप को Student और Employed में से अपने Option का चयन कर ना है.
- अगर आप Employed का Option Select कर ते है. आप को अपनी Profile Complete करनी होगी.
- अब आप से आप के डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर डालना है और अपने आधार और पैन की फोटो खीच कर Upload कर ना है.
- अब आप को अपना फोटो लगा ना है आप गैलरी से सेलेक्ट कर सक ते है या सेल्फी ले सक ते है.
- अगले में आप को अपना Address को भर ना है
- आप अपने लिमिट के अनुसार लोन राशि का चयन करे.
- अब आप को अपना बैंक से संबधित जानकरी भरनी होगी.
- आप को Agree Terms पर Tick करके I Agree पर क्लिक कर दे.
- अब आप को Loan Amount Approved होने के बाद राशी बैंक खाते में भेज दी जाएगी.
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Official Website | Click Here |
BOB Personal Loan | Click Here |
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Loan Apply | Tech Knowledge |