अपने बैंक खाता को NPCI से लिंक कैसे करें

How to link bank account with npci : क्या आपके भी खाते में किसी भी सरकारी योजना का पैसा नहीं आ रहा है? क्या आप भी अपने बैंक के अकाउंट को Aadhaar और NPCI से लिंक करना चाहते हैं? तो इस लेख में आपको बताएंगे, Bank Account Aadhaar Card se Link Kaise Kare इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

How to link bank account with npci : सरकारी योजना का पैसा हमारे खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से आता है। जिसे प्राप्त करने के लिए हमारे बैंक के अकाउंट में आधार कार्ड और NPCI दोनों लिंक होना अनिवार्य है।

How to link bank account with npci : अक्सर यह देखा गया है कि कई बार हम अपने खाते में आधार कार्ड तो लिंक करवा लेते हैं लेकिन बैंक खाता और आधार कार्ड को NPCI से लिंक करवाना भूल जाते हैं। जिसकी वजह से किसी भी सरकारी योजना का पैसा हमारे बैंक खाते में नहीं आ पाता है।

अपने बैंक खाता को NPCI से लिंक कैसे करें? - How to link bank account with npci
अपने बैंक खाता को NPCI से लिंक कैसे करें? – How to link bank account with npci

Link Bank Account & Aadhaar Card To NPCI

Post Name How to link bank account with npci
लाभार्थी All Indian Citizen
Application Mode Offline
Application Form NPCI Link Aadhaar Card To Bank Account
योजना की शुरुआत Year 2008
योजना के तहत New Update प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत – जिस लाभार्थी ने, अपना बैंक अकाउंट NPCI से Link नहीं है तो उन्हें इस योजना के तहत 11वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
जानिए कितने किसानों को अपना NPCI Link करवाना होगा। देश के लगभग 12 करोड किसानों को अपना आधार NPCI से Link करवाना होगा।
NPCI ना करवाने वाले किसानों को क्या हानि होगी। हां बिल्कुल हानि होगी, उस किसान के खाते में 11वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

How to link bank account with npci

National Payments Corporation of India or NPCI mapper is a repository of Aadhar numbers linked with a particular bank and used for the purpose of ruting the aadhaar  based payment transactions to the destination banks.

The NPCI mapper contains Aadhaar Number along with In (Issuer Identification Number) of the bank that has seeded the aadhar number.

Linking the Aadhaar number to a bank account is a process by which the customer’s account is linked with his / her aadhaar number after due submission of document by the customer and verification of documents by the bank.

Bank officials 1st verify the documents submitted by the customer, after getting completed documents only they proceed for further processing. Bank have to complete the following two steps for completing seeding.

a. Link the Aadheer number to the customer account in core banking and other internal systems as may be required Uploading the Aadher number into NPCI mapper.

if step b, is not completed the aadhaar number will not reflect in NPCI mapper.

Aadhaar seeding is necessitated for receving Direct Benefit Transfers (DBT) Provided by various Government scheams. Customer can link only one account with aadhaar at any point of time. if a customer gives consent to multiple banks than subsidy will be credited to the last seeded bank with which the status is active in NPCI mapper.

Also Read

Bank Account ko NPCI se Link Kaise Kare

01. नीचे दिए गए लिंक के आधार से NPCI Link कराने वाले Offline PDF Form को डाउनलोड करना होगा।

02. इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक आपको भरना है।

03. इसमें आपको अपना Aadhaar Card, Bank Passbook and Photo लगाना है।

04. इस बड़े हुए फोन के साथ आधार कार्ड का जेरोक्स और बैंक पासबुक कार्ड का जेरोक्स लगाकर अपने बैंक में जमा कर देना है।

05. वहां पर बैठे अधिकारी से आपको बताना है कि NPCI से Bank Account Link करवाना है।

06. लेकिन आपको बता दें कि, जब तक आपके फिंगरप्रिंट बैंक अधिकारी नहीं लेता है तब तक आपका npci से Bank Account Link नहीं होगा इस बात का ध्यान रखिएगा।

07. जैसे ही आपका फिंगरप्रिंट लिया जाता है एक्सेप्ट हो जाता है एनपीसीआई के वेबसाइट पर तो आपका बैंक अकाउंट एनपीसीआई से लिंक हो जाएगा।

08. अब आप निश्चित हो जाइए अब आपके खाते में सभी सरकारी योजना का पैसा आ जाएगा।

NPCI Kya hota hai

NPCI एक संस्थान है जिसके माध्यम से सभी पेमेंट को ध्यान पूर्वक रूप से संचालित करता है।

NPCI सरकार और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अंदर काम करने वाली एक पेमेंट संस्थान है। इसकी स्थापना सन 2008 में हुई थी जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

NPCI ka Full Form क्या है?

NPCI ka Full Form :- National Payments Corporation of India.

NPCI Ke Products नाम क्या क्या है?

मुख्य रूप से एनपीसीआई द्वारा निम्न प्रोडक्ट लांच किए गए हैं।

  • NFS National financial witch
  • IMPS Immediate Payment Service
  • RuPey
  • CTS Cheque Truncation System
  • AEPS Aadhaar Enabled Payment System
  • UPI – Unified Payments Interface
  • USSD *99#-
  • BHIM App
  • Bharat QR

How to check npci link with bank account status

  • सबसे पहले नीचे दिए गए NPCI Aadhaar Link Check लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर डालें।
  • कैप्चा कोड डालें।
  • Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया होगा।
  • उस OTP को डालें और सबमिट करें।
  • अब आपके सामने डिटेल्स आ गया होगा जिसमें स्पष्ट लिखा होगा कि आपका बैंक अकाउंट NPCI से Link है या नहीं अगर है तो किस बैंक अकाउंट में है इसके बारे में भी जानकारी दी गई होगी।
  • स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकलवा लें भविष्य के लिए।
How to link bank account with npci – Important Links
NPCI Aadhar Link Check Click Here
Form Download Click Here
Join us Whatsapp & Telegram Join Now || Join Now
Official Website Click Here
PM Kisan e-KYC Kaise kare Click Here
FAQ’S – NPCI Aadhar Link Bank Account

 

Q. NPCI Ka Full Form Kya Hain?
Ans – NPCI Full Form National Payment Corporation of India.

Q. NPCI से Bank Account Kaise Link kare? (How to link bank account with npci)
Ans – NPCI से Bank Account Link कराने के लिए आपको बैंक जाकर एक ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपका खाता NPCI से Link हो जाएगा।

Q. NPCI Kya hai?
Ans – NPCI एक पेमेंट संस्था है जो UPI तथा अन्य प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्लेटफार्म प्रदान करती है।

Q. NPCI Aadhaar Link Bank Account Form PDF Download Kaise Kare?
Ans – आप भी आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को NPCI से लिंक कराने वाला फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। Click Here

Also Read :- HDFC Bank Credit Card Online Apply Life time Free

Also Read :- SBI Mudra Loan Online Apply 50,000

Also Read :- SBI Personal Loan Online Apply Kaise Kare

Also Read :- Car Loan Online Apply Kaise Kare

Also Read :- HDFC Personal Loan Kaise le

Top Vacancy 2022

इस पोस्ट से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा ताकि आपका कोई भी समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में आपको रिप्लाई दिया जा सके।

अगर आपको यह Post पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने मित्रों में जरूर शेयर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्।

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जोड़ सकते हैं। जिस से आने वाली New Update की जानकारी आप तक पहुंच सकें।

STUDY EXAM 399 अब सोशल मीडिया पर उपलब्ध है 24×7 हमारे साथ जुड़े। हर खबर पर सबसे पहले Update !

Official Facebook Page Click Here
Official Facebook Group Click Here

By Shubham

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *