Google will strengthen consumer privacy : गूगल जल्दी ही कुकीज को इकट्ठा करना बंद करने वाला है। गूगल के नए पॉलिसी के अनुसार गूगल कुकीज इकट्ठा करने वाला को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा दरअसल गूगल ने घोषणा की है कि वह प्राइवेसी सैंडबॉक्स एपीआई की टेस्टिंग का विस्तार अधिक आबादी के लिए कर रहा है।
Google will strengthen consumer privacy

साथी अनिवार्य रूप से क्रोम में थर्ड पार्टी कुकीज के पेज आउट को 2024 तक डाल रहा है। प्राइवेसी सैंडबॉक्स को तैनात करने का एक हिस्सा है। जिसका उद्देश्य इंटरनेट पर उपभोक्ताओं को अधिक प्राइवेट और टारगेट विज्ञापन से छुटकारा दिलाना है। गूगल ने कहा उसे डेवलपर्स पब्लिशर्स, मार्केटर्स और रेगुलेटर्स से प्रतिक्रिया मिली और उन्हें क्रोम में थर्ड पार्टी कुकीज को डिसएबल करने से पहले मूल्यांकन करने के साथ-साथ नई तकनीकों की परीक्षण करने के लिए समय मांगा है।
जल्द ही गूगल के डेवलपर्स इसकी तैयारी कर लेगी और गूगल कंपनी के द्वारा इसे लांच भी कर दिया जाएगा। की जानकारी गूगल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके देते हुए कहा है कि जल्द ही कुकीज को इकट्ठा करना बंद करने वाला है।