Buy Power Bank : पावर बैंक खरीदने का बेहतरी मौका यहां मिल रहा है बंपर आफर

Buy Power Bank : अगर आप पॉवरबैंक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। दरअसल Flipkart Big Billion Days Sale शुरू हो चुकी है, जिसमें कई प्रोडक्ट पर बंपर छूट दी जा रही है। इसी सेल में पॉवरबैंक को तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में देखा जाए तो यह मौका अच्छा है पावर बैंक खरीदने का। आइए जानते है कि किन प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

आज Power Bank लगभग हर स्मार्टफाेन यूजर की जरूरत बन गया है। किसी भी सफर में स्मार्टफोन डिस्चार्ज होने पर पावर बैंक ही काम आता है। मार्केट में इन दिनों काफी कंपनियों के पावर बैंक मौजूद हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि कौन-सा पावर बैंक खरीदें। पावर बैंक खरीदने के दौरान बरती सावधानियों

Buy Power Bank

Buy Power Bank : पावर बैंक खरीदने का बेहतरी मौका यहां मिल रहा है बंपर आफर
Buy Power Bank : पावर बैंक खरीदने का बेहतरी मौका यहां मिल रहा है बंपर आफर

What is power Bank

Buy Power Bank : पावर बैंक स्मार्टफोन जैसी डिवाइस होती है। यह स्मार्टफोन की तुलना में कुछ मोटी और भारी होती है। इसमें बैटरी होती हैं। इन बैटरियों को ठीक उसी तरह चार्ज किया जाता है जिस प्रकार स्मार्टफोन चार्ज करते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इसमें पावर को स्टोर करके रखा जाता है ताकि इसका बाद में इस्तेमाल कर सकें।

जब स्मार्ट फोन या टैबलेट की बैटरी खत्म हो जाती है और उसे चार्ज करने की सुविधा आस पास न हो तो पावर बैंक से स्मार्ट फोन जैसे गैजेट को चार्ज किया जा सकता है। पावर बैंक में बैटरी की क्षमता mAh (मिली एंपीयर आवर) में नापी जाती है। मार्केट में 20 हजार या इससे ज्यादा की mAh क्षमता वाले पावर बैंक मार्केट में मौजूद हैं। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1000 रुपये होती है।

Portronics 20000 mAh Power Bank

इस पॉवरबैंक (Power Bank) में 20000 mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कीमत की बात करें तो यह 3,499 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसपर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है।

Callmate 80000 mAh Power Bank

Buy Power Bank : इस पॉवरबैंक में 80000 mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। पर आप इसे 3,499 रुपये में खरीद सकेंगे। इसमें लाइटनिंग, माइक्रो और टाइप-सी कनेक्टर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसपर 6 महीने की वारंटी मिलती है।

Ambrane 27000 mAh Power Bank

Buy Power Bank : इस पॉवरबैंक 27000 mAh की बैटरी क्षमता दी गई है। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें क्विक चार्ज 3.0 और पावर डिलीवरी 2.0 सपोर्ट मिलता है। यह पॉवरबैंक 2,999 रुपये की कीमत साथ उपलब्ध है, लेकिन 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें टाइप-सी कनेक्टर दिया गया है।

FIGER 33500 mAh Power Bank

इस पावरबैंक में 33500 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट मिलता है। यह पॉवरबैंक 1,999 रुपये की कीमत साथ उपलब्ध है, लेकिन 479 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें माइक्रो कनेक्टर दिया गया है। इसपर 6 महीने की ऑफसाइट वारंटी भी मिल रही है।

Ambrane PowerHub 200

Buy Power Bank : यह पॉवरबैंक काफी दमदार है। इससे मिनी फ्रिज और लैपटॉप्स तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 60000 mAh की बैटरी दी जा रही है। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 365 दिन की वारंटी दी जा रही है।

Benefit of power Bank

Buy Power Bank : इस से यूएसबी माइक्रो B या USB Type C, दोनों में से किसी भी प्रकार का केबल को कनेक्ट करके चार्ज किया जा सकता है।
इसमें ओवर वोल्टेज और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है। इसकी बॉडी कॉम्पैक्ट और वजन में काफी कम है। इसे पेंट की जेब में भी रखकर आसानी से ले जाया जा सकता है।

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *