Business Idea in Hindi : चालू करें ये सुपर हिट बिजनेस पूरे साल हो ती है कमाई

Business Idea in Hindi : आज कल काफी अधिक लोग अप ना खुद का बिजनेस चालू कर रहे है और वे इस बिजनेस से एक मोटी कमाई भी कर ते है। देश में नए कारोबार को शुरू करने के लिए सरकार भी काफी मदद कर रही है। ऐसे में अगर आप भी कोई कारोबार शुरू करने का सोच रहे है तो फिर आप कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस (Card Printing Business ) शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस से आप साल भर कमाई कर सकते है तो फिर आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में

Business Idea in Hindi : इन दिनों बड़ी संख्या में लोग अपना बिजनेस (Business) शुरू कर रहे हैं। बढ़िया मुनाफा भी कमा रहे हैं। देश की सरकार भी नए बिजनेस को शुरू करने में मदद कर रही है। ऐसे में अगर आप कोई अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि किसी चीज का बिजनेस शुरू करें।

Business Idea in Hindi

Business Idea in Hindi : चालू करें ये सुपर हिट बिजनेस पूरे साल हो ती है कमाई
Business Idea in Hindi : चालू करें ये सुपर हिट बिजनेस पूरे साल हो ती है कमाई

Business Idea in Hindi : ऐसे में आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें साल भर कमाई कर सकते हैं। हालांकि शादी के मौसम में चांदी हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस (Card Printing Business) के बारे में। एक बेहतर योजना के साथ इस बिजनेस को शुरू कर बंपर कमाई कर सकते हैं।

आज कल कार्ड प्रिंटिंग के काफी अधिक फायदे हैं। लोग शादी से लेकर बर्थडे पार्टी के लिए भी कार्ड प्रिंट करा ते हैं। अब तो कई सारे ऐसे लोग है जो रिटायर मेंट में भी कार्ड को छप वाते हैं। इसके अलावा भी कई अवसर पर कार्ड की जरूरत हो ती है।

Make attractive cards

Business Idea in Hindi : कार्ड को आकर्षक और खूबसूरत बना ने के लिए उस की बेहतर डिजाइनिंग हो ना काफी जरुरी है। कार्ड को आसानी से प्रिंट कर सक ते है लेकिन इस को डिजाइन कर ना थोड़ा मुश्किल हो ता है यह हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

अगर आप कार्ड प्रिंटिंग के कारोबार में उतर रहे हैं तो फिर आपको खुद का कुछ यूनिक करना बेहद जरूरी होगा। हर वर्ष कार्ड की डिजाइन अलग अलग शादियों और कार्यक्रम के अनुसार बदलती रहती है। ऐसे में खुद को अपडेट रखना, ट्रेंड को फॉलो करना और लेटेस्ट्स डिजाइंस सीखना और उस डिजाइन को पूरी तरह कार्ड पर उतारना एक काफी मुश्किल टास्क है। जिसे बेहतर तरीके से करना आवश्यक है।

How much you can earn

Business Idea in Hindi : आप इस बिजनेस को कम पैसे निवेश करके भी शुरू कर सकते हैं। इसमें मोटी कमाई होती है। आम तौर पर एक कार्ड की प्राइस 10 रु तक होती है लेकिन कार्ड के डिजाइन और क्वालिटी के हिसाब से इस की कीमत बढ़ती जा ती है।

हर शादी में करीब 500 से 1000 तो छपते ही है। ऐसे में अगर आप 10 रु का भी एक कार्ड प्रिंट कर रहे हैं तो उसका पूरा खर्च निकालने के बाद भी आपको करीब 3 से 5 रुपये तक आसानी से बच जाते हैं।

वही, कार्ड महंगा रहता है तो फिर आपको एक कार्ड में 10 रु से 15 रु तक की कमाई भी हो सकती है। ऐसे में आप शादी के मौसम में एक तगड़ी कमाई कर सकते है। आप इस बिजनेस को नौकरी के साथ भी शुरू कर सकते हैं। यह आपकी कमाई के लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।

Pradhan mantri (PMMY) se le loan

Business Idea in Hindi : इस बिजनेस के आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन भी मिलेगा। सरकार मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसाय करने वाले नागरिकों को लोन देते हैं। अब इस योजना से आप 70 – 80 फीसदी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी बैंक में अपना बिज़नेस प्लान बनाकर अप्लाई करना होगा। इस के लिए आप को बैंक में एक फॉर्म भर कर देना होगा,

जिस में नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, आप की एजुकेशन, मौजूदा इन कम और कि‍त ना लोन चाहिए, जैसी पूरी डिटेल्स देनी हो गी। इस में किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस नहीं देनी हो गी, साथ ही बैंको को लोन का अमाउंट 5 साल में वापस कर ना हो गा।

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
BOB Personal Loan Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *