Axis Bank Se Home Loan Kaise Le | Axis Bank Home Loan 2023

Axis Bank Se Home Loan Kaise Le : अपना घर हर किसी का सपना हो ता है, लोग इस के लिए काफी मेहनत कर ते है. लेकिन समय पर उस के द्वारा एकत्रित की गयी पूँजी भी कम पड़ जा ती है. जब आप को अपना सपना टूटता हुआ दिखाई दे तो आप के मन में एक प्रश्न आता है कास कोइ रास्ता होता जिससे हम अपना सपना पूरा कर सके आज हमारा यह आर्टिकल इसी विषय के बारे में जानकारी को लेकर आया है…

आप इस आर्टिकल को पढ़कर Axis Bank Home Loan के बारे में पूरी तरह से संतुष्ट हो जायेगे. और हम इसमें आप को Axis Bank Home Loan Application Process को बताएँगे जिस के माध्यम से आप बिना किसी परेशानी के एक्सिस बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे.

Axis Bank Se Home Loan Kaise Le

Axis Bank Se Home Loan Kaise Le | Axis Bank Home Loan 2023
Axis Bank Se Home Loan Kaise Le | Axis Bank Home Loan 2023

Axis Bank Se Home Loan Kaise Le – Overview

Type Of LoanAxis Bank Home Loan
Name of PostAxis Bank Se Home Loan Kaise Le
Interest Rate6.90% –8.55% सलाना
Loan tenure 30 साल तक
Loan Amount1 लाख से 5 करोड़ तक
Processing fees लोन राशी का 1% तक

Type of Axis Bank Home Loan

  • एक्सिस गृह सुधार लोन
  • एक्सिस होम एक्सटेंशन लोन
  • किसानो और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए एक्सिस होम लोन
  • सैलरी पर्सन और बिजनेस मैन के लिए एक्सिस ग्रामीण आवास लोन

Axis Bank home loan benefits

  • घर निर्माण में लग ने वाले किसी भी कार्य के लिए
  • सभी लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रह ऋण योजनाये
  • फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों ब्याज दरो पर होम लोन उपलब्ध
  • लम्बे समय के लिए ईएमआई का विकल्प
  • टॉप अप लोन की सुविधा
  • विभिन्न भुगतान का विकल्प

Eligibility Criteria of axis bank home laon

Axis Bank Se Home Loan Kaise Le : एक्सिस बैंक अपने सभी ग्राहकों की जरूरतों को जैसे किसानो के लिए होम लोन, व्यापरियों हेतु होम लोन, वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए होम लोन की कई योजनाओ को संचालित करता है लेकिन एक्सिस बैंक से लोन लेने केलिए आपको कुछ एलिजिबिल्टी पूरे करने होते है जो नीचे दिए गए है-

Salary person Home Loan Eligibility

  • आवेदक किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी या निजी कंपनी में स्थायी कर्मचारी हो.
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो

Buisness man home loan eligibility

  • ITR दाखिल कर ने वाला कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए एलिजिबल है
  • लोन ले ते समय इन की उम्र 21 वर्ष से कम न हो
  • जब लोन देने हो उस समय इन की उम्र 65 वर्ष से अधिक न हो

Axis Bank Home Loan important documents

Axis Bank Se Home Loan Kaise Le : एक्सिस बैंक गृह ऋण लेने के लिए आप के पास निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स हो ने आवश्यक है-

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर का प्रमाण
  • आय का प्रमाण
  • लोन एग्रीमेंट
  • बैंक स्टेटमेंट

How To Apply Home loan From Axis Bank

  • आपको सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • यहाँ होम पेज के मेनू बार में अप्लाई करे विकल्प मिले गा
  • वहां पर जाने पर आप को ड्राप डाउन मेनू में होम लोन का आप्शन मिले गा उसे क्लिक करे
  • अगले पेज में आप को अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डाल ना है अपने राज्य और जिले का चयन करना है.
  • फिर आप को कैप्चा इमेज को भर कर सबमिट कर देना है.
  • अगले पेज में आप से आप की आय, व्यवसाय, लोन अमाउंट, उम्र आदि की जानकारी मांगी जाए गी जिसे सही साही भर ना है.
  • अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाकर आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है
  • आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी और आपके दस्तावेजो और आपके द्वारा प्रदान की गयी जानकारी को जांचने के बाद आपका लोना मंजूर कर लिया जाता है.

Axis Bank Se Home Loan Kaise Le – Link

Join Telegram GroupJoin WhatsApp Group
Axis Bank Home LoanClick Here
Personal Loan Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.studyexam399.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

Join Telegram GroupJoin WhatsApp Group
Loan Apply Tech Knowledge 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *