Airtel Payment Bank CSP Kaise le : Airtel Payment Bank CSP लोगों की ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए Airtel payment Bank CSP खोलने का मौका दे रहा है. Airtel payment Bank CSP केंद्र खोलकर आप हर महीने 25 से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. Airtel payment Bank CSP अप्लाई से संबंधित सभी जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें…..
Airtel payment Bank CSP : भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एयरटेल पेमेंट बैंक शुरू किया जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत 2015 में एयरटेल पेमेंट बैंक को भुगतान बैंक की स्थापना करने की सैद्धांन्तिक मंजूरी दी जिसके बाद यह डिजिटल बैंक बहुत तेजी से मार्केट में फैल रहा है अपने बैंकिंग सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में Airtel payment Bank CSP खोलने का मौका दे रहा है।
Airtel payment Bank CSP Agent
एयरटेल पेमेंट बैंक आपको Airtel payment Bank CSP Agent बनने का मौका दे रहा है आप फ्री में एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलकर ग्राहक को खाता खुलवाने पैसे जमा करने पैसे को निकासी करने पैसा को ट्रांसफर करने जैसे कई सारी पेमेंट बैंक इस सेवा इन लोगों को प्रदान कर सकते हैं. जिसके लिए आपको हर काम पर पेमेंट बैंक की तरफ से टैग कमीशन दिया जाएगा. जिससे आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं लेकिन इससे पहले जानते हैं कि Airtel payment Bank CSP क्या होता हैं।
- Airtel Payment Bank CSP Kaise le – एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी कैसे लें और 25,000 रुपए महीना कमाएं
Airtel Payment Bank CSP Kaise le :- Overview?
Name of the Bank | Airtel Payment Bank |
Name of the Article | Airtel Payment Bank CSP Kaise le |
CSP Full Name | Customer Service Point (ग्राहक सेवा केंद्र) |
Type of Article | New Updated Airtel Payment Bank |
Who can Apply for its CSP | All India Applicants Can Apply |
Mode of Application | Online via Service Request |
Charges of Application | Online |
Expected Monthly salary | 25,000/- से अधिक |
Official Website | www.airtel.com |
Airtel Payment Bank CSP Kaise le
Airtel Payment Bank CSP Kaise le : हम, अपने इस आर्टिकल में, आप सभी बेरोजगार युवाओं व आवेदकों का हार्दिक स्वागत है जो कि अपना खुद स्व – रोजगार शुरू करना चाहते हैं, और इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में खुद का स्व- रोज़गार शुरू करने का सुनहरा अवसर अर्थात् Airtel Payment Bank CSP के बारे में बताना चाहते हैं जिसके लिए आपको अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
Airtel Payment Bank CSP Kaise le : आपकों बता दें कि, Airtel Payment Bank CSP हेतु सर्विस रिक्वेस्ट भेजने के लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस को अपनाना होगा जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इसके लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अंत, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस जन सेवा केंद्र हेतु आवेदन कर सकें औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Airtel payment Bank CSP Kya hai
Airtel Payment Bank CSP Kaise le : भारती एयरटेल और पेमेंट बैंक दोनों के ज्वाइंट वेंचर से Airtel payment Bank बना हुआ है इसके MD, Anubrata Biswas यह एक पब्लिक सेक्टर की इंटेक्स कंपनी है जो बहुत सारे बैंकिंग सर्विस और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स प्रदान करती है और यह एक वर्चुअल बैंक की तरह काम करती है, जो रेगुलर बैंकों से अलग होता है इसके लोग अपने मोबाइल से एक्सेस कर सकते हैं यह कम रकम वाले लोगों की काफी अच्छी सुविधा प्रदान करती है और इसकी लोगों की चाहे तो कम अकाउंट का लोन भी काफी आसानी से ले सकते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक की सारी सुविधा प्रदान करने के लिए के लोग सीएसपी खोलने का लाइसेंस दे रही है. और सीएसपी का मतलब होता है कॉमन सर्विस प्वाइंट जिसके जरिए ग्राहकों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाया जाता है।
Airtel payment Bank CSP खोलने के फायदे?
Airtel payment Bank CSP खोलने पर आपको विभिन्न तरह के फायदे मिलेंगे जो इस प्रकार है:-
- Airtel payment Bank CSP कीचड़ किए आंखों का फ्री में एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोल सकते हैं जिस पर आपको तय कमीशन मिलेगा।
- Airtel payment Bank अकाउंट खोलने के लिए आपको ग्राहकों से पैसे नहीं लेना होता है।
- Airtel payment Bank अकाउंट जारी बैलेंस सेविंग अकाउंट होता है जिसमें ग्राहक अधिकतम ₹200000 तक रख सकते हैं।
- Airtel payment Bank अकाउंट में ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है।
- Airtel payment Bank खाते में ग्राहक सभी प्रकार के सब्सिडी ले सकते हैं।
- बीसी मर्चेंट गोहर एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने पर कस्टंबर 50 रुपए का कमीशन मिलेगा।
- Airtel payment Bank CSP के जरिए ग्राहकों का पैसा निकालने और जमा करने पर आपको कमीशन मिलता है।
Airtel payment Bank CSP करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है जोकि इस प्रकार है:-
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- मोबाइल नंबर।
- फोटो।
- ईमेल आईडी।
- Airtel Lapu Sim
Retailer Account Opening Commission
Airtel Payment Bank CSP Kaise le : Bharosa saving account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 100 रुपए कमीशन मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रुपए मिलेगा। Regular saving account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 20 रुपए मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रुपए मिलेगा। अकाउंट खुलवाने के बाद अगर ग्राहक दूसरे महीने में डेबिट कार्ड से कोई लेन देन करता है… तो आपको 20 रुपए का कमीशन मिलेगा। अगर कोई ग्राहक एक रॉक या उससे कम राशि अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में जमा करता है तो आपको 0.15% का कमीशन मिलेगा। अगर कोई ग्राहक एक लाख से दो लाख अपने खाते में जमा करेगा तो उस पर रिटेलर्स को 0.10% का कमीशन मिलेगा।
Airtel payment Bank CSP कैसे खोलें? (Airtel Payment Bank CSP Kaise le)
Airtel Payment Bank CSP Kaise le : अगर आप Airtel payment Bank CSP खोलना चाहते हैं तो आपको अपनी जिला के एयरटेल की ऑफिस में जाकर इसके संबंध में सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी है एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए आपके पास Lapu Sim होना चाहिए और इसके अलावा आपके पास 100 से 150 स्क्वायर फीट की दुकान होनी चाहिए Airtel payment Bank CSP Apply करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस देने को आवश्यकता नहीं पड़ती है ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की सेवा रिटेलर के लिए बिल्कुल मुफ्त है लेकिन अपने पास एयरटेल पेमेंट बैंक के सीएसपी खोलने के लिए पुंजी होना चाहिए।
How to Get Airtel Lapu Sim?
Airtel Payment Bank CSP Kaise le : एयरटेल लापू सिम का मतलब होता है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट Sim अगर आपके पास एयरटेल लापू नंबर नहीं है. तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर या डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा और उन्हें बताना होगा कि आपको एयरटेल पेमेंट बैंक मित्र पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं इसके बाद आप उनसे यह सिम ले सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज देना नहीं होता है लेकिन आपको कुछ शर्ते और पात्रता पूर्ण करनी होती है. एयरटेल ऑफिस की जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं एयरटेल ऑफिस के ऑप्शन पर क्लिक करके जाना होगा।
Airtel payment Bank CSP – Important Link
Loan Apply | Tech Knowledge |
Join us Whatsapp Group | Join us Telegram |
Airtel Mitra App Download Registration | Click Here |
Airtel Payment Bank Recruitment | Click Here |
SBI CSP Kaise le | Click Here |
सारांश?
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Airtel Payment Bank CSP Kaise le के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई है अगर यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया हो तो हमारी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Loan Apply | Tech Knowledge |