Kacha Badam Song जानिए पूरी सच्चाई,‌ 3 लाख का चेक मिलते ही बदले कच्चा बदाम गाने का सुर Good News

Kacha Badam Song जानिए पूरी सच्चाई,‌ 3 लाख का चेक मिलते ही बदले कच्चा बदाम गाने का सुर Good News

Kacha Badam Song जानिए पूरी सच्चाई,‌ 3 लाख का चेक मिलते ही बदले कच्चा बदाम गाने का सुर

Kacha badam song: कच्चा बादाम गाने वाले सिंगर भुवन बड्याकर (bhuban badyakar) के दिन फिर आ गए हैं। हाल ही में ही खबर आई थी कि एक म्यूजिक कंपनी ने उन्हें तीन लाख का चेक दिया है और साथ ही उनके साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। बढ़ती हुई पापुलेटिंग के चलते kacha badam singer को कई शो में काम करने का मौका मिल रहा है। इसी बीच kacha badam singer ने कहा कि अब उन्होंने मूंगफली बेच ना बंद कर दिया है क्योंकि वह अब सेलिब्रिटी बन चुके हैं।

Kacha Badam Song download : Overview

Singer  Bhuban Badyakar
Lyrics Bhuban Badyakar
Label HR Super STAR
Duration 02:36
Released Date February 10, 2022
Kacha Badam Song Download Link
Click Here

kacha badam singer : अब मंफली बेचना शर्म की बात है

गलियों में घूम घूम कर मूंगफली बेचने से लेकर नाइटक्लब में kacha badam song गाने तक, बीते कुछ दिनों में kacha badam singer (भुबन) कि जिंदगी ने नई करवट ली है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अब मैं एक सेलिब्रिटी बन गया हूं। ऐसे में अगर सेलिब्रिटी के रूप में मुझे मूंगफली बेचना पड़ा तो यह काफी शर्म की बात होगी।

Also Read : Voter ID Card Online Apply 2021 & Status Check and Download

Kacha Badam Song Reels : रोज बन रहे हैं लाखों reels

आप सभी को बता दें कि, kacha badam गाना हिट होने के बाद kacha badam singer (भुबन) एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं और लोग उनके साथ वीडियो बनाने तथा तस्वीर ले रहे हैं। इतना ही नहीं बंगाल पुलिस की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया है।

रोजाना 200-250 रुपए तक काम आते थे कच्चा बदाम के सिंगर भुवन बड्याकर:

पश्चिम बंगाल में मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर (bhuban badyakar) ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘kacha badam’ गाना बनाया। वे परिवार का पेट पालने के लिए रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेच कर 200-250 रुपए कमाते थे। Kacha Badam के बाद भुबन बड्याकर सेलिब्रिटी बन गए हैं। कई सितारे कच्चे बदाम पर वीडियो भी बना चुके हैं।

Viral Video : कच्चा बादाम गाना इस दिनों खूब सोशल मीडिया पर फेमस हो रहा है. इस गाने पर बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों ने रिम्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रही है. इस गाने को पश्चिम बंगाल के साधारण व्यक्ति जो मूंगफली अपने गांव में बेचता था उन्होंने ही यह गाना को गाया है।

यह गाना गाकर मूंगफली बेचते थे और किसी ने गाना गाते हुए उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी, उसके बाद वह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ लोगों को काफी पसंद आया हाल ही में कुछ वीडियो के जरिए पता चला तो कई म्यूजिक कंपनियां उनसे संपर्क करके यह गाना गवाया और उन्हें उस कान्हा को गाने के बदले कुछ पैसे भी दिए गए थे लेकिन पैसे इतना कम था कि आप सोच नहीं सकते हैं।

आपको बता दें कि कच्चा बादाम गाने से म्यूजिक कंपनी ने काफी बड़ी रकम अब तक कमाली है, वहीं पर कुछ यूट्यूब आज कुछ बड़े सेलिब्रिटी उनके साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और उन्हें कुछ बदले में पैसे दे रहे हैं, उन्हें इस बात का बिल्कुल भी मालूम नहीं है कि मेरे वीडियो से काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर कमाया जा सकता है।

लेकिन अब कच्चा बादाम सिंगर को यह बात मालूम चल गया है तो वह थोड़ा स्ट्रिक्ट हो रहा है अपने लाइफ के प्रति उन्हें यह डर भी सता रहा है कि वह किडनैप ना हो जाए इसीलिए वह काफी कम बाहर निकलते हैं अब अपने घर से और अपनी लाइफ को अच्छे से जी रहे हैं।

कच्चा बादाम गाने पर बहुत सारे रील्स बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.studyexam399.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Loan Apply  Tech Knowledge 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *