Car loan kaise le 2023 – कार लोन के लिए कौन बैंक सबसे सस्ता लोन दे रहा – किन दस्तावेज की जरूरत और क्या शर्ते हैं Best Link

Car loan kaise le 2023 – Car loan के लिए कौन बैंक सबसे सस्ता लोन दे रहा ? – किन दस्तावेज की जरूरत और क्या शर्ते हैं: आज की तारीख में प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास कार हो अपनी खुद की कार होने से मैं कहीं पर जाने में कोई तकलीफ या परेशानी नहीं होती है. और हम आसानी से अपने कार्य के माध्यम से कहीं भी जा सकते हैं. ऐसे में आप लोगों को मालूम होगा कि आज की तारीख में car purchase करना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है, क्योंकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है ऐसे में अगर आप भी कार खेलना चाहते हैं. लेकिन पैसे नहीं है. तो चिंता की कोई बात नहीं है…..

आज की तारीख में ऐसे अनेकों बैंक है जहां से आपको आसानी से एक कार खरीदने के लिए लोन मिल जाएगा और आपके मन मे स्वाल आएगा की कार लोन लेंगे वैसे इसके लिए क्या योग्यता होगी डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे आपको कौन-कौन से बैंक सस्ता Car loan दे रहे हैं, अगर आप उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि पोस्ट को आखिरी तक पढ़े-

Car loan kaise le 2023

Car loan kaise le - कार लोन के लिए कौन बैंक सबसे सस्ता लोन दे रहा? - किन दस्तावेज की जरूरत और क्या शर्ते हैं Best Link
Car loan kaise le – कार लोन के लिए कौन बैंक सबसे सस्ता लोन दे रहा? – किन दस्तावेज की जरूरत और क्या शर्ते हैं Best Link

Car loan क्या है

कार खरीदने के लिए हम जो पैसे बैंक से लोन के तौर पर लेते हैं उसे हम लोग कार लोन करते हैं आज की तारीख में सभी प्रकार के सरकारी और प्राइवेट बैंक आपको आसानी कार लोन  प्रदान करती हैं आप आसानी से वहां से कार लोन ले सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.

Car loan लेने की योग्यता क्या है

  • आपके पास इनकम का स्रोत होना चाहिए आप नौकरी करते हो या आपकी खुद की कोई बिजनेस हो
  • अगर आप नौकरी करते हैं तो आप की मासिक सैलरी अच्छी नहीं चाहिए तभी जाकर आपको कार लोन मिल पाएगा.
  • उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए.

Car loan कितना तक मिल सकता है

कार लोन बैंक की तरफ से आपको 80 से 90% ही मिल पाता है बाकी 10% आपको अपनी जेब से लगाना पड़ेगा इसके विपरीत कुछ बैंक 100% भी आपको car लोन प्रदान करते हैं.bank आप को लोन देने से पहले आपकी सैलरी और आपकी लोन हिस्ट्री चेक करता है उसके अनुसार ही आपको बैंक लोन देगा आमतौर पर लोन कंपनी आपको आपकी सालाना कमाई का 4 से 6 गुना लोन दे देती हैं।

Car loan ब्याज दर क्या होगी

अगर आप ले रहे हैं तो आपको ब्याज दर विभिन्न बैंकों के अनुरूप काफी अलग-अलग देना पड़ेगा और यहां पर ब्याज दर आमतौर पर आमतौर पर लोन कंपनी आपको नई कार के लिए ब्याज दर 9 .25 -13.75 फीसदी के बीच हैं, जबकि पुरानी कारों पर ब्याज दर 12.50 और 17.50 फीसदी के बीच हैं.

CAR loan चुकाने की समय अवधि क्या है

कार लोन अगर आप किसी बैंक से ले रहे हैं तो आपको चुकाने के लिए 1 साल से लेकर 7 साल का समय दिया जाएगा और चुकाने की समय अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने रुपए का कार लोन बैंक से लिया है उसके अनुरूप ही आपको यहां पर लोन चुकाने की समय अवधि दी जाएगी.

(Car Loan) में कौन-कौन से खर्च हैं?

लोन देने या समय से पहले लोन चुकाने में बैंक बहुत से चार्ज लगाते हैं.

  • प्रोसेसिंग फीस ली जाती है यह लोन एमाउंट का 4-1 फीसदी हो सकता है.
  • समय से पहले लोन चुकाने पर बैंक फीस वसूलते हैं.कुछ बैंक इस पर पांच से छह फीसदी तक चार्ज लेते हैं. कुछ बैंक हालांकि इसके लिए चार्ज नहीं लेते.

Car loan कितने प्रकार होता है

नई कार के लिए लोन:

नई कार खरीदने के लिए अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो इस प्रकार की प्रक्रिया में बैंक नई कार की कीमत का 85% तक लोन दे देते हैं. इस लोन में आपकी कार बैंक के पास गिरवी (हाइपोथेकेटेड) रखी जाती है. जब आप लोन  राशि को चुका देंगे तब कार के ऊपर आपका पूरा अधिकार हो जाएगा और बैंक आपको NOC सर्टिफिकेट आपको प्रदान करेगा इसका मतलब साफ है कि कार के ऊपर अब आप का पूर्ण अधिकार हो गया है.

 पुरानी कार के लिए लोन

 यूज्ड कार खरीदने के लिए भी बैंक आपको लोन देते हैं. इसमें शर्त यह है कि कार तीन साल से अधिक पुरानी नहीं हो. इस तरह की कार खरीदने पर आपको कार की कीमत का 50% से 80% Paisa ही आप को बैंक से लोन के तौर पर मिलेगा

कार के बदले लोन:

 अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप अपनी कार के बदले बैंक से लोन ले सकते हैं. इस स्थिति में भी बैंक आपको कार की वैल्यू का 50-80 फीसदी तक लोन दे देते हैं. इस प्रकार के लोन में जब तक आप बैंक का पूरा लोन नहीं चुका देते हैं आप कार को बेच नहीं सकते हैं.

Car loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या देने होंगे

  • पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रमाण पत्र के तौर पर
  • वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट address proof के तौर पर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • फोटोग्राफ
  • कार के कागजात
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप,
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
  • आयकर रिटर्न जैसे आमदनी के proof

कौन सी bank सस्ता कार लोन दे रही है –

SBI

  • Yono ऐप के जरिए Car loan के लिए आवेदन करने पर 5 फीसदी की दर से लोन
  • योनो ऐप से आवेदन न करने पर 75-8.45 फीसदी सालाना की दर से लोन
  • एसबीआई on road price पर 90 फीसदी तक फाइनेंस उपलब्ध कराती है और ब्याज हर दिन घटते बैलेंस पर कैलकुलेट किया जाता है
  • 7 years लोन चुकाने का समय दिया जाता है.

Bank Of Baroda

  • ऑन रोड का 90 फीसदी फाइनेंस करता

Credit score अगर अच्छा है तो बैंक आपको ब्याज दर में 0.25% discount प्रदान करेंगे

  • लोन चुकाने के लिए 7 years का समय दिया जाएगा
  • Interest rate 7.25 फीसदी से 1 फीसदी सालाना तक है.
  • अधिकतम आपको एक करोड़ का लोन मिलेगा

Canara Bank

  • 25 लाख तक की कार के लिए 90 फीसदी और इससे महंगी कारों के लिए 80 फीसदी तक Paisa आपको loan तौर पर आपको दिए जाएंगे
  • दूसरे प्रकार के कार्य के लिए के लिए लिए 10 लाख तक की कार के लिए 90 फीसदी,
  • 10-25 लाख की कार के लिए 85 फीसदी और 25 लाख से अधिक की कार के लिए 80 फीसदी फाइनेंस उपलब्ध कराता है.
  • इंटरेस्ट रेट यहां पर : 3 % से 9.9 %
  • लोन चुकाने के लिए आपको 7 साल दिया जाएगा.

HDFC बैंक

  • HDFC Bank कुछ विशेष प्रकार के कार्यों के लिए यहां पर बैंक 100% पैसे लोन के तौर पर देती है
  • 12 महीने से 84 महीने लोन चुकाने के लिए समय अवधि यहां पर बैंक देती है
  • अधिकतम लोन राशि: 3 करोड़ रुपये.
  • इंटेरेस्ट रेट: 8%-10 %

ICICI Bank

  • कार के ऑन रोड प्राइस की 100 फीसदी
  • ICICI बैंक 12-35 महीने के लिए 85 फीसदी और 36-84 महीने की अवधि के लिए 7.9-8.80 फीसदी सालाना की दर से कार लोन उपलब्ध कराता
इस पोस्ट से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा ताकि आपका कोई भी समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में आपको रिप्लाई दिया जा सके।

अगर आपको यह Post पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने मित्रों में जरूर शेयर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्।

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जोड़ सकते हैं। जिस से आने वाली New Update की जानकारी आप तक पहुंच सकें।

STUDY EXAM 399 अब सोशल मीडिया पर उपलब्ध है 24×7 हमारे साथ जुड़े। हर खबर पर सबसे पहले Update !

Loan Apply  Tech Knowledge 
 Join us Whatsapp Group  Join us Telegram 
Official Facebook Page Click Here
Official Facebook Group Click Here
SBI CSP Kaise le Click Here
India Post Payment Bank CSP Kaise le
Click Here
Bank of Baroda me Personal Loan Kaise Le Click Here
Bank of Baroda CSP Kaise Le
Click Here
Bajaj No Cost EMI Card Apply Online Click Here
आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.studyexam399.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Loan Apply  Tech Knowledge 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *