1 जून से सभी सरकारी दफ्तर में बायोमेट्रिक हाजिरी होगी राज्य के सचिवालय के तर्ज पर
Biometric attendance in all government offices from June 1
सचिवालय की तर्ज पर राज्य के सभी जिले में सरकारी कार्यालयों में भी 1 जून से बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। नियमित कर्मचारियों के साथ ही संविदा पर तैनात कर्मियों को भी बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी। इस संबंध में गृह विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, डीजीपी, सभी विभाग अध्यक्ष, मंडलीय आयुक्त, रेज आईजी – डीआईजी व डीएम-एसपी को पत्र लिखकर बताया गया है। 5 मई तक बायोमेट्रिक उपकरण खरीदने और 20 मई तक उसे इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यालय स्थित कार्यालयों (सचिवालय व निदेशालय) जहां पहले से बायोमेट्रिक सुविधा है, वहां अब आधार रहित बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की जा रही है। सरकारी कार्यालयों में अधिकतम 40 कर्मियों पर एक बायोमेट्रिक उपकरण का आकलन किया गया है। उपकरण की खरीद की जिम्मेवारी जिलों के क्षेत्रीय कार्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यालय के सभी सरकारी पदाधिकारी व कर्मियों की 10 उंगलियों का फिंगरप्रिंट समय से लेकर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Loan Apply | Tech Knowledge |