बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें 2021 (Bihar Kisan Input Anudan Yojana Online Form)
Short Details :- वर्ष 2021 में मई माह के अंतिम सप्ताह में आए यास तूफान से असामयिक अत्यधिक वर्षा के कारण प्रतिवेदित 16 जिलों के 102 प्रखंडों के 1369 पंचायतों में क्षतिग्रस्त फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ किसानों के बैंक खाते में हेतु आवेदन करें। आवेदन करने की समय सीमा सीमित है।
Bihar Kisan Input Anudan Yojana
Bihar Kisan Input Anudan Yojana Online Form Apply 2021
Important Dates :
Application Start Date :- 27 अगस्त 2021
Application Last Date :- 12 सितंबर 2021
Application Fee :
N/A
• 16 जिलों के 102 प्रखंडों के 1369 पंचायतों में फसल क्षति प्रतिवेदित है। इन पंचायतों के वैसे किसान जिनकी फसल का नुकसान हुआ है, वे Online Apply कर कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं।
• अत्यधिक वर्षाजल से हुई फसल क्षतिग्रस्त के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा।
01. सिंचाई क्षेत्र के लिए ₹13500 प्रति हेक्टेयर।
02. शाश्वत फसल (गन्ना सहित) के लिए ₹18000 प्रति हेक्टेयर।
• यदि अनुदान प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए देय होगा, किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम ₹1000 अनुदान देय होगा।
• कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को देय है। या तूफान से प्रभावित 16 जिलों के 102 प्रखंडों के 1369 पंचायतों के सभी रैयत एवं गैर रैयत किसान भाई/ बहन इस योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योजना का नाम :- कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input anudan Yojana)
विभाग का नाम :- कृषि विभाग
राज्य :- बिहार
आवेदन शुरू होने की तिथि :- 23 अगस्त 2021
आवेदन अंतिम तिथि :- 12 सितंबर 2021
वेबसाइट :- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर :- 1800-180-1551
1369 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 102 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 16 जिला की सूची कुछ इस प्रकार से है।
- पटना
- भोजपुर
- बक्सर
- अरवल
- पश्चिमी चंपारण
- वैशाली
- दरभंगा
- मधुबनी
- शेखपुरा
- लखीसराय
- खगड़िया
- सहरसा
- मधेपुरा
- पूर्णिया
- अररिया
- कटिहार
How To Apply Kisan Input Anudan Yojana ?
कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html पर दिए गए लिंक DBT In Agricultural पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आवेदन करने के लिए 13 अंकों की पंजीयन संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची डीबीटी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Important Links
Online Apply :- Click Here
Application Login :- Click Here
Find Panchayat :- Click Here
Download Notification :- Click Here
Official Website :- Click Here
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से जुड़े।
Official Facebook Page :- Click Here
Official Facebook Group :- Click Here
Official Telegram :- Click Here
आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.studyexam399.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Loan Apply | Tech Knowledge |