Bandhan Bank Personal Loan aise kare apply – बंधन फाइनेंसियल सर्विसेज के द्वारा बंधन बैंक की शुरु आत 23 अगस्त 2015 को पश्चिम बंगाल में हुई थी. यह एक बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान कर ने वाली प्रमुख कंपनी है जिस का मुख्यालय कोल काता पश्चिम बंगाल में है.
बंधन बैंक ने अपना व्यापार 2570 करोड़ की पूँजी के साथ प्रारंभ किया था और अपने बैंकिग सेवा की शुरुआत के समय में इस ने 405 बैंक शाखाये और 50 ATM को चालू किया था और 2020 के अंत तक 1052 शाखाये तथा 250 एटीएम को और विकसित कर ने की योजना थी
Bandhan Bank Personal Loan aise kare apply
what is Bandhan Bank Personal Loan
Bandhan Bank Personal Loan के माध्यम से अपने ग्राहकों को तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए Instant Loan प्रदान करता है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी जरूरत को पूरा कर सकता है. जैसे शादी के खर्च के लिए, एजुकेशन के लिए, यात्रा व्यय के लिए अपने किसी पुराने लोन को चुका ने के लिए आदि
Bandhan Bank Personal Loan aise kare apply – Overview
Loan Type | Bandhan Bank Personal Loan aise kare apply |
Bank Name | Bandhan Bank |
Loan Amount | 50,000 से 15,00,000 तक |
Interest Rate | 10.5% p.a. |
Repayment Tenure | 60 माह |
Processing Fees | 2% Maximum |
Bandhan Bank Personal Loan Amount
Bandhan Bank Personal Loan aise kare apply : बंधन बैंक आपकी निजी जरूरत के लिए कम से कम 50,000 से लेकर 15,00,000 तक लोन आसानी से उपलब्ध करवाता है और पर्सनल लोन अमाउंट को खर्च करने की आपको आज़ादी प्रदान करता है.
Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate
Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate 10.5 p.a. 10.5% सलाना की दर से देना होता है यह आपके लोन अमाउंट, आय और अन्य चीजो को ध्यान में रखकर ज्यादा भी हो सकता है.
Bandhan Bank Personal Loan repayment tenure
Bandhan Bank Personal Loan aise kare apply : अगर Bandhan Bank Personal Loan Tenure के बारे में बात की जाये तो आपको इसे चुकाने के लिए बहुत समय प्रदान किया जाता है आप अपने द्वारा लिए गए लोन को EMI के रूप में ब्याज सहित 60 महीने में आसानी से चूका सकते है. अगर आप अपने द्वारा लिए गए लोन को समय या समय से पहले चुका देते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाता है और बैंक आपकी क्रेडिट लाइन को भो बढ़ा देता है.
Bandhan Bank Personal Loan Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर हो.
- आवेदक सैलरी पर्सन या सेल्फ इंप्लॉयड होना चाहिए.
- Loan Maturity के समय आवेदक की आयु 60 साल से ज्यादा नहीं हो नी चाहिए.
- महीने में आपको अपने मुख्य खाते से कम से कम एक बार लेनदेन करना जरूरी है और
- यह खाता सेलरी अकाउंट नहीं होना चाहिए.
Important documents for Bandhan Bank personal loan
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पिछले तीन महीने की सेलरी स्लिप
- 2 साल का आईटीआर
- Self employed के लिए लाभ-हानि खाते स्टेटमेंत
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
How To Apply Bandhan Bank Personal Loan
Bandhan Bank Personal Loan Apply offline
- सब से पहले आप बंधन बैंक की नजदीकी शाखा में जाये.
- यहाँ आप कर्मचारी से पर्सनल लोन लेने के जान कारी हासिल करे.
- कर्मचारी आप को bandhan Bank Se personal loan kaise le इस के बारे में पूरी जान कारी प्रदान करे गा.
- बैंक के द्वारा आपको लोन के आवेदन फॉर्म प्रदान किया जायेगा.
- दिए गए फॉर्म में आप को मांगी गयी जानकारी को भर ना है.
- अंत में आप को अपनी फोटो और डॉक्यूमेंट अटैच कर के हस्ताक्षर करके फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है.
- बैंक के द्वारा आपके द्वारा दी गयी जानकारी और दस्तावेजो की जाँच के उपरांत लोन प्रदान कर दिया जायेगा.
Bandhan Bank Personal Loan Apply Online
- सबसे पहले बंधन बैंक की Official Website पर जाए
- यहाँ आपको Menu में पर्सनेल का ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहाँ आपको Left Side में कुछ Option खुलेंगे आपको यहाँ लोन का ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको सभी प्रकार के लोन दिखेंगे आपको पर्सनेल लोन पर क्लिक करें
- अब आपको नीचे Apply Now का Button दिखेगा जिसपर क्लिक करना है
- अब आप के सामने एक फॉर्म खुलेगा जहाँ आप को अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिन कोड डाल ना है और अपने शहर का चुनाव कर ना है.
- अब आपको यह फार्म सबमिट कर देना है.
- अगले चरण में आप को अन्य जानकारी भरना है और फॉर्म को सबमिट कर दे ना है.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आप की जानकारी चेक कर ने के बाद लोन प्रदान कर दिया जायेगा.
Bandhan Bank Personal Loan aise kare apply – Link
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Personal Loan Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Loan Apply | Tech Knowledge |