SBI Xpress Credit Loan – भारतीय स्टेट बैंक एक्सप्रेस क्रेडिट लोन की विशेषता और कैसे घर बैठे, अपने बैंक खाते में 15 लाख का लोन लें जानिए पूरा प्रोसेस

SBI Xpress Credit Loan :- नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आप सभी अभिभावकों को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्यारे भाइयों एवं बहनों को SBI Xpress Credit Loan, के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे कि यह लोन क्या है, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे करना होगा. इत्यादि विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। इन सारी जानकारी को सही-सही प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को अन तक पढ़ना होगा।

दोस्तों आपको बता दे हम SBI Xpress Credit , भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा वेतन प्राप्त लोगों को दिए जाने, वाला एक प्रकार का पर्सनल लोन है। कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन करता है। उसे बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। और साथ ही आसानी से साथ और बहुत ही जल्द मिल जाता है। SBI Xpress Credit Loan के अंतर्गत व्यक्ति अपने पर्सनल खर्चों के लिए, जैसे ऋण चुकाना, छुट्टियां मनाने, घूमने जाने, शादी, इत्यादि खर्चों के लिए लोन ले सकते हैं।

SBI Xpress Credit Loan - भारतीय स्टेट बैंक एक्सप्रेस क्रेडिट लोन की विशेषता और कैसे घर बैठे, अपने बैंक खाते में 15 लाख का लोन लें जानिए पूरा प्रोसेस
SBI Xpress Credit Loan – भारतीय स्टेट बैंक एक्सप्रेस क्रेडिट लोन की विशेषता और कैसे घर बैठे, अपने बैंक खाते में 15 लाख का लोन लें जानिए पूरा प्रोसेस

SBI Xpress Credit Loan : Overview

आर्टिकल का नाम SBI Xpress Credit Loan
आर्टिकल का प्रकार Loan
आवेदन का माध्यम Online/Offline
लोन की राशि 25,000 पैसे लेकर 20 लाख तक
लोन चुकाने की अवधि 6 महीने से 6 साल तक
बैंक का नाम State Bank of India
ब्याज की दर 9.60% से लेकर 18.5%
Official Website sbi.co.in

यह लोन पर्सनल लोन स्कीम के तहत मिलने वाला है कैसा लोन है। जिसे किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपने पर्सनल खर्चों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। SBI Xpress Credit के तहत SBI के द्वारा 25,000 रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। और इस लोन के लिए ब्याज की दर 9.60% से लेकर 18.5% होता है। और साथ ही इस लोन को चुकाने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 6 साल तक का वक्त दिया जाता है। इससे जुड़ी और भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

SBI Xpress Credit Loan : विशेषताएं

  • इस लोन के अंतर्गत व्यक्ति को रुपए 25000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
  • इस लोन को चुकाने के लिए इसकी समयावधि को आवेदक के द्वारा 6 महीने से 6 साल के बीच कुछ भी हो सकता है।
  • इस Personal Loan के लिए बहुत ही कम दस्तावेज मांगे जाते हैं।
  • एक बार लोन स्वीकृत हो जाने पर लोन की राशि बहुत ही जल्द आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • इसमें किसी भी प्रकार के Gauranter की जरूरी नहीं होती है।
  • इसके लिए आवेदन घर बैठे और बैंक जाकर भी कर सकते हैं।
Loan Amount रुपए 25000 से लेकर 20 लाख रुपए
Time Period 6 महीने से 6 साल के बीच
Processing Fee Loan Amount का 1% + Tak
Penalty interest Per Month 2%
Prepayment Fees पूर्व भुगतान अकाउंट का 3%

यदि व्यक्ति द्वारा लिए गए Loan का प्रयोग किसी पुराने खाते को बंद करने के लिए या जाता है तो इसे प्राप्त करने में भी किसी प्रकार का Prepayment Fees नहीं लगेगा।

SBI Xpress Credit Loan : पात्रता मापदंड

  • आवेदक का Salary Amount SBI मैं होना चाहिए।
  • आवेदक का मिनिमम मंथली इनकम रुपए 15000 होना चाहिए।
  • EMI/NMI का अनुपात 50% या उससे कम होना चाहिए।
  • आवेदक कई विभागों में कार्यरत होना चाहिए।

Central/ State/ Quasi Government

  • Central Psus and Profit Making Psus.
  • Educational Institutions of Nation Repute.
  • Selected Corporate With or Without Relationship.

SBI Xpress Credit Loan : आवश्यक दस्तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड
  • पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/गैस बिल हिसाब के साथ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सैलरी स्लिप
  • Form 16/ITR
  • बैंक स्टेटमेंट
  • लोन जमा करने का रिकॉर्ड ,( अलर लिया गया हो )

SBI Xpress Credit Loan – लोन के प्रकार

दोस्तों SBI Xpress Credit Loan के अंतर्गत SBI आपको दो प्रकार के लोन प्रदान करती है। जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे प्रदान की गई है।

1. Term Loan :- इस प्रकार के लोन में लोन की पूरी राशि को आवेदक के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है। और उनके पूरे पैसे पर उनसे ब्याज लिया जाता है‌।

2. Overdraft Loan :- इस प्रकार के लोन में आवेदक के द्वारा अपनी मर्जी से प्राप्त किए हुए Loan को Withdraw कर सकते हैं। और आवेदक से केवल Withdraw किए गए पैसे पर ही Interest लिया जाता है।

Type of Loan Minimum Amount Maximum Amount
Term Loan 25000 20 Lakhs
Overdraft Loan 5 Lakhs 20 Lakhs

SBI Xpress Credit Loan – Charges

  • रुपए 50000 की ऋण की राशि पर किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगेगा। रुपए 25000 से लिए गए अधिक लोन और 1 महीने से अधिक अधिनियम भुगतान पर आपको प्रतिवर्ष 2% Overdue Amount पर प्रोसेसिंग शुल्क 1% होगा।
  • Loan Amount पर प्रोसेसिंग शुल्क 1% होगा
  • पूर्ण भुगतान स्कूल की तहत चुकाई जाने वाली राशि पर 3% पूर्ण भुगतान शुल्क के तौर पर लगाया जाएगा।

इसके बारे में और भी अतिरिक्त जानकारी पाने के लिए आप SBI के नजदीकी शाखा में विजिट कर सकते हैं ‌

NOTE – लिए गए लोन की राशि का प्रयोग पहले लिए गए SBI को भरने के लिए किया जाता है। इस स्थिति में किसी भी प्रकार का पूर्ण भुगतान शुल्क नहीं लगाया जाता है।

SBI Xpress Credit Loan : आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Apply Now New के विकल्प पर चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फार्म में खुलेगा। जिसमें आप सभी को सभी आवश्यक जानकारियों को भरना होगा।
  • आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने लोन की ऑफर दिखाई देगी।
  • किसी एक Lona के ऊपर का चुनाव करके आपको आवेदन फॉर्म को भर के जरूरी दस्तावेजों के साथ अटैच करके आवेदन कर सकेंगे।

Loan Verification Process

  • आवेदन करने के बाद, आप सभी को SBI उसके बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे।
  • यह एक प्रकार का वेरिफिकेशन कॉल होगा। जिसमें आप से यह पता किया जाएगा कि लोन के लिए आपने ही आवेदन किया है।
  • जब आपके द्वारा पूरी जानकारी को सही-सही दस्तावेजों के साथ मुहैया करा दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर दिया जाता है। इसके बाद लोन के सभी नियमों में आपको समझा दिया जाता है।
  • अगर आप सभी नियमों से सहमत हो जाते हैं,तो आपको 3 से 5 दिनों के अंदर लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।
SBI Xpress Credit Loan – Important Link
Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Loan Apply  Tech Knowledge 
Loan Apply Click Here
Official Website Click Here
Latest Post
India Post Payment Bank CSP Kaise le
Click Here
Bank of Baroda me Mudra Loan Kaise Le Click Here
Bank of Baroda me Personal Loan Kaise Le Click Here
Bank of Baroda CSP Kaise Le
Click Here
Bajaj No Cost EMI Card Apply Online Click Here
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले Click Here
SBI CSP Kaise le Click Here

सारांश :-

दोस्तों, आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को SBI Xpress Credit Loan, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। जिसमें हमने आप सभी को आवेदन कैसे करना है, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, लोन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है। अगर आपको दी गई जानकारी पसंद आई है तो, इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ शेयर अवश्य करें।

FAQ”s :- SBI Xpress Credit Loan
Q1. EMI/NMI क्या है ?
Ans :- EMI/NMI का अर्थ है। आपके द्वारा आपकी ईएमआई का प्रति अनुपात होता है।
Q2. SBI Xpress Credit Loan को पेंशन धारी प्राप्त कर सकते हैं।
Ans :- नहीं, पेंशन धारी कोई अलोन प्राप्त नहीं होगा।
Q3. SBI Xpress Credit Loan Customer Care No.
Ans :- 1800112211, 18004253800, and 08026599990
आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.studyexam399.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

Join Telegram Group Join WhatsApp Group
Loan Apply  Tech Knowledge 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top