Central Bank Of India Net Banking Kaise Chalu Kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है. हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे, central bank of india net banking kaise chalu kare जैसा कि आप लोग को मालूम है कि आज की तारीख में सभी बैंक अपने कस्टमर को नेट बैंकिंग के सर्विस उपलब्ध करवाते हैं. ताकि अगर उन्हें पैसे का लेनदेन करना हो तो वह घर बैठे आसानी से कर सके अगर आपने भी सेंट्रल बैंक में अपना अकाउंट खोला है..
Central Bank Of India Net Banking Kaise Chalu Kare : और आपको नेट बैंकिंग की सुविधा बैंक की तरफ से दी गई है लेकिन आपको नेट बैंकिंग कैसे चालू करना है उसकी प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते –
Central Bank Of India Net Banking Kaise Chalu Kare
Central Bank Of India Net Banking Kya Hai
Central Bank Of India Net Banking : नेट बैंक की का मतलब होता है कि इंटरनेट के माध्यम से बैंक संबंधी कामों को घर बैठे करना यानी आसान शब्दों में समझे तो बैंक के द्वारा जितने प्रकार के भी सर्विस कस्टमर को उपलब्ध करवाए जाते हैं उन सब काम को करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आपके पास मोबाइल पर होना चाहिए जिसके माध्यम से बैंक के सभी काम आप आसानी से कर सकेंगे उसे हम लोग नेट बैंकिंग कहते हैं
- Central net banking प्रमुख विशेषताएं
- Online cbi net banking से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं
- Central bank online internet banking द्वारा चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं
- इसके माध्यम माध्यम से आप चेक की स्थिति कभी पता लगा सकते हैं
- आधार नंबर लिंक आसानी से करवा सकते हैं
- Online Locker का अकाउंट ओपन कर सकते हैं
- Taxes पेमेंट कर पाएंगे
- Net banking cbi से पीछले लेनदेन पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं
- इसके माध्यम से आपने जितना भी लेनदेन किया है उसका स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं
Central Bank Of India Net Banking online kaise chalu kare
Central Bank Of India Net Banking : सेंट्रल बैंक की नेट बैंकिंग को अगर आप ऑनलाइन चालू करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-
- बैंकिंग चालू करने के लिए आपको सबसे पहले नेट बैंकिंग चालू करने का आवेदन पत्र नजदीकी बैंक शाखा आया ऑफिशल वेबसाइट https://www.centralbank.net.in/jsp/Register.htm विजिट कार्यकाल डाउनलोड कर ले
- उसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जा रही है उसका सही ढंग से विवरण दें और फिर उसे आप बैंक की शाखा में जमा कर दें यानि जहां पर आपने खाता ओपन करवाया था
- उसके बाद बैंक के अधिकारी आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन कर कर नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने की प्रक्रिया को शुरू करेंगे
- लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड अलग से आपको आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा
- इसके बाद जब आपको पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा तो आपको user-id लेने के लिए बैंक की शाखा में जाना होगा I
- नेट बैंकिंग को सक्रिय करने के लिए यूजर आईडी, लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड का उपयोग किया जाता है।
- इस प्रकार आप आसानी से नेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं यानी चालू कर सकते हैं
Central Bank Of India Net Banking Login Password कैसे बनाए?
- सबसे पहले आपको CBI Net Banking लॉगिन पेज पर जाना होगा
- यहां पर आपको ऑनलाइन पासवर्ड पर विकल्प का चयन करना होगा
- जिसके बाद आपको अपने खाते के साथ पंजीकृत 10 अंकों का.सीआईएफ नंबर और फोन नंबर दर्ज करें। 10 अंकों वाले फोन नंबर से पहले 91 लगाएं।
- जिसके बाद आपको जनरेट के विकल्प चैन करेंगे और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे
- पंजीकृत नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। यह 3 मिनट के भीतर समाप्त हो जाएगा।
- लॉग इन करने के लिए इस पासवर्ड का उपयोग करें और फिर इसे समाप्त होने से पहले इसे बदल दें।
Central Bank Of India Net Banking login कैसे करें
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर विजिट करें
- अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको मेनू बार में.Choose internet Banking > खोलने के लिए उस पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन ऑप्शन चुनना होगा
- फिर आपको Proceed to Login पर क्लिक करें
- जहां पर आपको यूजर आईडी>पासवर्ड> कैप्चा कोड भरें
- आगे बढ़ने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें
- इस प्रकार आप आसानी से यहां पर लॉगिन हो पाएंगे
Central bank Net banking से Fund कैसे ट्रांसफर करे?
फंड ट्रांसफर करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया अनुसरण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदुसार देंगे आइए जानते हैं-
- सबसे पहले आपको सेंट्रल बैंक के नेट बैंकिंग पेज में जाना होगा
- CBI Net Banking खाते में लॉग करेंगे
- जहां पर फंड ट्रांसफर करने के विकल्प जाएंगे और ‘लाभार्थी जोड़ें’ पर क्लिक करें।
- इस बैंक में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे जिसके बाद आपको बैंक और शाखा या IFSC कोड डालना होगा।
- अब आपको अपना अमाउंट यहां पर भरना होगा और सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
CBI Net Banking मे Beneficiary कैसे जोडें?
इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है
- CBI Net Banking अकाउंट को लॉगइन करेंगे
- अब आपके सामने फंड ट्रांसफर करने का विकल्प आएगा वहां पर आपको.Add Beneficiary ‘ पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप जिस बैंक में पैसे डॉक्टर कन चाहते हैं उसका यहां पर चयन
- चयन के बाद या तो बैंक और शाखा का नाम या IFSC कोड डालना होगा।
- इसके बाद आप उस बेनिफिशियल का उपनाम और जो भी आवश्यक जानकारी आपसे यहां पर पूछा जा रहा है उसका विवरण देंगे
- सभी फ़ील्ड भर जाने के बाद, ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
- लाभार्थी को जोड़ने की पुष्टि के बाद, तीन ग्रिड मान दर्ज किए जाते हैं। यदि ग्रिड प्रमाणीकरण सफल होता है, तो लाभार्थी जोड़ा जा सकता है
Central Bank Of India Net Banking – Important Link
Loan Apply | Tech Knowledge |
Join us Whatsapp Group | Join us Telegram |
Net Banking Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Loan Apply | Tech Knowledge |